मुंबई, 26 अप्रैल . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम दुनिया की 11वीं से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और आने वाले दो-तीन वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बनने जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि देश की इस विकास यात्रा में सभी लोगों को सेवा करने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में 15वें रोजगार मेले के तहत 51 हजार से अधिक युवक-युवतियों को देश सेवा करने का मौका मिल रहा है.
15वें ‘प्रधानमंत्री रोजगार मेला’ के तहत पूरे भारत में 47 स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.
मुंबई में हुए एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गोयल ने सभी चयनित युवक और युवतियों को बधाई देते हुए कहा, “पीएम मोदी ने एक संदेश भी दिया है कि यह देशभक्ति और देश सेवा का मौका है. सभी बच्चे इसी भावना से जनहित, लोकहित और जनकल्याण के कार्यों में रुचि लें और देश को विकसित बनाने की यात्रा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.”
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “निजी क्षेत्र में रोजगार तेजी से बढ़ रहा है. मुद्रा योजना के तहत करोड़ों लोग अपना खुद का काम शुरू कर रहे हैं. ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘स्टैंडअप इंडिया’ जैसी पहल के साथ युवा नई ऊर्जा, नए विचार, इनोवेशन और नई सोच के साथ काम के नए तरीकों को पेश कर रहे हैं.”
15वें रोजगार मेले के तहत केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लखनऊ में हुए कार्यक्रम में 250 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने चयनित युवाओं को बधाई दी.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “चयनित युवक और युवतियां हमारे देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने जा रहे हैं. देश को आगे बढ़ाने में इन लोगों की अहम भूमिका होगी.”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का रोजगार मेला आयोजित करने के लिए आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को प्रेरित करने और देश को आगे बढ़ाने के लिए मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं.
कानपुर से चयनित अभ्यर्थी शुभम सिंह ने से कहा, “यह हमारे लिए एक गौरवशाली क्षण है, जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत और परिश्रम किया था. दूसरे युवाओं को भी अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए.”
वहीं, कानपुर से ज्यूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में लैब असिस्टेंट पद के लिए चुनी गई सोनम अशोक ने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम देश की सेवा के लिए तैयार हैं. हम इस अवसर का लाभ उठाकर देश को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार की मदद करेंगे.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान में चाकूबाजी की घटना: चार लोग गंभीर रूप से घायल
पेट में गैस से राहत पाने के लिए उपयोगी टिप्स
झुझुनूं में बेटों ने मां की याद में अनोखा कदम उठाया
शहरी जीवनशैली का बच्चों की लंबाई पर प्रभाव: आईसीएमआर की नई रिपोर्ट
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो वो कहां फ्रेश होते हैं? जानने के बाद भी नहीं होगा यकीन• ⤙