Kanpur, 26 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Kanpur जिले के घाटमपुर में Sunday को Police और दुष्कर्म के एक आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, घाटमपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर बलाहापारा जंगल में Sunday को Police और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान Police ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुराग उर्फ सुलखान का हाफ एनकाउंटर कर दिया. मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तुरंत सीएचसी घाटमपुर भेजा गया.
बता दें कि घाटमपुर थाना क्षेत्र में Saturday को एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर थाना घाटमपुर में अनुराग उर्फ सुलखान निवासी ग्राम राहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
Sunday को Police को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त अनुराग उर्फ सुलखान रतनपुर बलाहापारा के जंगलों में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक Police बल के साथ जंगल क्षेत्र में तलाशी के लिए पहुंचे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने Police टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में Police ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त अनुराग उर्फ सुलखान को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. Police ने तत्काल उसे जीवन रक्षा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घाटमपुर भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ स्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. Police ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, इस मामले में अन्य संभावित सुरागों की जांच भी शुरू कर दी गई है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

अजरबैजान को पाकिस्तान से JF-17 मिलते ही हरकत में आर्मेनिया, भारत के Su-30MKI पर नजर, बड़ी डील की संभावना!

भारत ने क्या किया कि थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, कराची से लाहौर तक विमानों का रास्ता बदला

20 रुपये का ये चूर्ण कब्ज, एसिडिटी और वजन घटाने का रामबाण इलाज

किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात में ही दिखते हैं` ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़

SA टी-20 सीरीज में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे बाबर आज़म? कोच माइक हेसन ने बताया अपना प्लान




