उज्जैन, 10 नवंबर . मशहूर Actress दिव्या दत्ता ने Monday को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. वे सुबह-सुबह मंदिर परिसर पहुंची और भक्ति भाव से वहां समय बिताया.
Actress ने सबसे पहले मंदिर के गर्भगृह के द्वार पर माथा टेका. इसके बाद वे नंदी हॉल पहुंची और वहां बैठकर भोलेनाथ साधना में लीन होती दिखाई दीं. उनकी आंखें बंद थीं और उनके चेहरे पर शांति साफ झलक रही थी.
Actress बाबा महाकालेश्वर मंदिर में प्रात:कालीन दद्योदक आरती में शामिल हुईं. आरती के दौरान मंत्रोच्चार और घंटियों की ध्वनि से मंदिर का वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह के द्वार पर माथा टेका और नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की.
Actress ने हाथ जोड़कर आरती देखी और भगवान से आशीर्वाद मांगा. यह आरती महाकाल मंदिर की सबसे पवित्र पूजा में से एक है, जो रोज सुबह होती है.
इसके अलावा, दिव्या दत्ता ने कोटेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा की. यह पूजन पंडित अर्पित गुरु ने संपन्न करवाया. उन्होंने फूल, बेलपत्र और दूध से भगवान का अभिषेक किया. पंडित जी ने बताया कि Actress ने अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की. कोटेश्वर महादेव उज्जैन के निकट एक प्राचीन शिवालय है, जहां श्रद्धालु विशेष लाभ के लिए आते हैं.
दिव्या ने अपने दम पर फिल्मी जगत में खास नाम बनाया है. उन्होंने 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ में छोटे से रोल से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘वीरगति’ (1995), ‘वीर-जारा’ (2004), ‘दिल्ली-6’ (2009), ‘भाग मिल्खा भाग’ (2013), और ‘बदलापुर’ (2015) जैसी कई फिल्मों में काम किया था.
Actress ने फिल्मों के अलावा सीरीज में हाथ आजमाया है. वह तेलुगु Political ड्रामा वेब सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में भी नजर आ चुकी हैं. यह सीरीज 7 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी कहानी Political पृष्ठभूमि पर आधारित है.
–
एनएस/
You may also like

RC Upadhyay Dance : स्टेज पर आरसी उपाध्याय की अदाओं ने फैंस को किया फुल ऑन क्रेजी

Sapna Choudhary Haryanvi Dance : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, स्टेज पर ठुमकों से किया कहर

गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार में गौवंश की दुर्गति हो रही है: Gehlot

मल्टीप्लेक्स में महंगे सामान पर उठे सवाल, सिनेमावाले बोले- हमारी मजबूरी है, लोगों ने थिएटर से दूरी बना ली

Margashirsha Purnima 2025 : क्या है मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजन विधि, कैसे करें भगवान विष्णु की आराधना




