New Delhi, 9 नवंबर . वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैश भारतीय शेयर बाजार पर बुलिश बना हुआ है और रेटिंग को अपग्रेड कर ‘ओवरवेट’ कर दिया है. साथ ही, निफ्टी के लिए 2026 के अंत तक 29,000 का टारगेट दिया है, जो कि मौजूदा स्तरों से 14 प्रतिशत ऊपर है.
वैश्विक निवेश बैंक ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में India के विकास की रफ्तार और तेज होने का अनुमान लगाया है, जिससे मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों, विदेशी निवेशकों की रुचि और कंपनियों की आय में सुधार का फायदा मिलेगा.
इससे पहले गोल्डमैन सैश ने अक्टूबर 2024 में भारतीय इक्विटी को डाउनग्रेड किया था. इसकी वजह वैल्यूएशन का अधिक होना और आय में धीमापन आना था.
रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी निवेशकों के पोर्टफोलियो से 30 अरब डॉलर के बड़े आउटफ्लो के कारण भारतीय इक्विटी ने पिछले एक साल में एमएससीआई ईएम की तुलना में 25 प्रतिशत कम प्रदर्शन किया है, जो 20 वर्षों में सबसे बड़ा अंतर है.
गोल्डमैन सैश ने कहा कि बाजार के हालिया रुझान धारणा में बदलाव का संकेत देते हैं क्योंकि मूल्यांकन कम हो गया है और विदेशी निवेशकों के जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार हुआ है.
रिपोर्ट में कहा गया, “अब हमें लगता है कि आने वाले वर्ष में भारतीय इक्विटी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”
गोल्डमैन सैश के अनुसार, आने वाले दो वर्षों में India की घरेलू मांग में बढ़त देखने को मिलेगी. इसकी वजह ब्याज दरों में कमी, तरलता में सुधार , धीमा राजकोषीय समेकन और GST सुधार हैं.
वैश्विक निवेश बैंक के अनुसार, सितंबर तिमाही के लिए कॉर्पोरेट आय “उम्मीद से बेहतर” रही, जिससे चुनिंदा सेक्टर्स में अपग्रेड हुआ है.
गोल्डमैन सैश का मानना है कि बाजार में अगले चरण की तेजी को वित्तीय, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, डिफेंस, टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम और ऑयल मार्केटिंग सेक्टर्स की कंपनियां लीड करेंगी.
निवेश बैंक ने आगे कहा कि कम खाद्य महंगाई, मजबूत कृषि चक्र, GST दरों में कमी और आठवें वेतन आयोग के तहत संभावित वेतन वृद्धि मिलकर व्यापक उपभोग को बढ़ावा देंगे और उपभोक्ता-संबंधित उद्योगों में मांग और मुनाफे में वृद्धि करेंगे.
–
एबीएस/
You may also like

JAL Acquisition Bid: अडानी ने ऐसा रखा ऑफर कि पलट गया पासा, ₹12,505 करोड़ की यह रेस जीतने में और कौन-कौन?

भाजपा का संकल्प चार दिसम्बर तक हर पात्र नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं : अनिल दीक्षित

Bhabhi Dance Video : लाल साड़ी में भाभी ने किया सेक्सी डांस, वीडियो हो रहा वायरल

चीनी निर्यात बढ़ाने और शीरा शुल्क में कमी से किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : रोहित अग्रवाल

ध्वज पताका समाज की चेतना और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक : गजेन्द्र




