अलीगढ़, 28 सितंबर . भारत-Pakistan की टीमें Sunday को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेलेंगी. रिंकू सिंह के बचपन से कोच मसूद अमीनी के मुताबिक, भारतीय टीम इस मैच को जीतेगी, लेकिन उन्हें लगता है कि फाइनल मैच में रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है.
रिंकू सिंह के बचपन से कोच रहे मसूद अमीनी ने कहा, “भारतीय टीम बेहद अच्छा खेल रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया Pakistan के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुकी है. India का मनोबल काफी ऊंचा है. भारतीय टीम ही इस खिताब को जीतेगी.”
रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के एक भी मुकाबले में अब तक मौका नहीं मिल सका है. कोच मसूद अमीनी को लगता है कि फाइनल मैच में भी रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है.
उन्होंने कहा, “रिंकू सिंह को फाइनल मैच में चांस मिलना बेहद मुश्किल है. उन्हें मौका देना टीम मैनेजमेंट का काम है. India और Pakistan का मैच हाई-वोल्टेज होता है. दोनों ही टीमों को आपस में खेल-भावना के साथ खेलना चाहिए.”
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में अब तक कुल 13 विकेट हासिल किए हैं. वह इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उनके चाचा जनार्दन ने से कहा, “खिताबी मैच में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी. India ने इस संस्करण में Pakistan को दो मुकाबलों में मात दी है. निश्चित तौर पर India फाइनल मैच में शानदार खेल दिखाते हुए खिताब जीतेगा.
उन्होंने कहा, “कुलदीप यादव ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि वह फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, टीम इंडिया को अति-आत्मविश्वास से बचना होगा. Pakistan पहले ही दो मैच हार चुका है. ऐसे में विपक्षी टीम और अधिक तैयारियों के साथ फाइनल में उतरेगी.”
India और Pakistan के बीच Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में India का पलड़ा Pakistan पर भारी रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने Pakistan को तीन टी20 मैचों में हराया है, जबकि पाक को केवल दो ही मुकाबलों में जीत मिली है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि India खिताबी मैच भी अपने नाम करेगा.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
छत्तीसगढ़ में विजयादशमी धूमधाम से मनाई जा रही, शहरों में रावण दहन के भव्य आयोजन
जीजीएम साइंस कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
चंगिया में पारंपरिक दंगल का आयोजन, 50 से अधिक पहलवानों ने दिखाया दमखम
गंगालूर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद
ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी के सपोर्ट में आया ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कप्तानी की लालच में बदला था कभी धर्म