देहरादून, 2 अक्टूबर . गांधी जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Chief Minister आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं.
धामी ने कहा कि हमें अपने व्यवहार में अहिंसा और मानवता के प्रति करुणा का भाव अपनाना चाहिए. यही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Chief Minister ने पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को स्वाभिमान और एकजुटता का रास्ता दिखाया. उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा, मेहनत, नैतिकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की मिसाल आज भी प्रेरणा देती है. उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए और देशहित में कार्य करना चाहिए.
Chief Minister ने लोगों से अपील की कि वे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं. उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के विचार और कार्य देश को मजबूती प्रदान करते हैं. गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और समर्पण से नेतृत्व की अनूठी मिसाल पेश की. दोनों नेताओं के सिद्धांत आज भी हमें रास्ता दिखाते हैं.
Chief Minister ने कहा कि उत्तराखंड Government इन महान हस्तियों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister आवास में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
यह आयोजन न केवल इन महान नेताओं को याद करने का अवसर था, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संदेश देता है. Chief Minister ने युवाओं से इन आदर्शों को अपनाकर देश और समाज की सेवा करने का आह्वान किया.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
'कांतारा: चैप्टर 1' पब्लिक रिव्यू: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देखने के बाद क्या बोली जनता?
चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म 'शनचो 13' लाओस में प्रदर्शित
मैनचेस्टर: यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली
आलिया भट्ट और वरुण धवन का मजेदार चैट शो में आगमन
चाहते हैं लंबे समय तक स्वस्थ रहना? बस अपना लें आयुर्वेद का ये तरीका!