New Delhi, 19 सितंबर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के ‘जेन-जी’ से लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है. इस पर भाजपा ने नेपाल हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी India में नेपाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं?
इस पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने से बातचीत में कहा कि India में नेपाल जैसी स्थिति हमारे नेता राहुल गांधी नहीं, बल्कि केंद्र Government कर रही है. यह बात समझने की जरूरत है कि मौजूदा समय में सत्ता की कमान किसके हाथों में है? ऐसी स्थिति में देश में अगर कुछ भी होगा, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र Government की होगी.
उन्होंने राहुल गांधी के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारे नेता ने लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने यह अपील न सिर्फ देश के जेन-जी, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं से भी की है, क्योंकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा Government लोकतंत्र के हितों पर कुठराघात कर रही है. हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम लोग एकजुट होकर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करें. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो निश्चित तौर पर आगामी दिनों में स्थिति विकट हो सकती है.
उन्होंने कहा कि इस देश में युवाओं की संख्या अन्य की तुलना में अधिक है. इस देश का युवा वर्ग ही India की Political दिशा और दशा निर्धारित करता है. ऐसी स्थिति में युवाओं की भूमिका को कमतर नहीं आंका जा सकता है. देश में कैसे हालात होंगे, यह तय करने का काम Government का होता है. भाजपा की Government सत्ता में है, तो देश में हालात कैसे होंगे, इसकी नैतिक जिम्मेदारी पूर्ण रूप से केंद्र Government की होगी, न कि राहुल गांधी की. वे विपक्ष के नेता हैं, लिहाजा उन्हें Government की कार्यशैली में किसी भी प्रकार की विसंगति दिखेगी, तो उसका विरोध करेंगे.
कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा कि मुझे लगता है कि यह समय की मांग है कि अब India और अमेरिका दोनों के रिश्ते में गंभीरता पैदा हो. मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच में मुझे किसी भी प्रकार की गंभीरता देखने को नहीं मिल रही है. साथ ही, India की विदेश नीति स्पष्ट और दृढ़ होनी चाहिए.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
करवा चौथ पर वास्तु शास्त्र के नियम लाएंगे वैवाहिक जीवन में खुशहाली, दिशा-निर्देश से आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा
पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, 'भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध'
दार्जिलिंग आपदा : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दुख जताया
परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग की बात अब अप्रासंगिक: ईरानी विदेश मंत्री अराघची