कोलकाता, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सुजॉय हाजरा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सुरक्षा चूक पर सवाल उठाते हुए इसकी गहन जांच की मांग की और कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए.
साथ ही, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया.
से बातचीत में हाजरा ने कहा, “पहलगाम हमले की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. पुलवामा हमले के बाद भी जांच में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. इस बार भी केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि इतने संवेदनशील इलाके में सुरक्षा में चूक कैसे हुई? पर्यटन सीजन में जब इतने सारे लोग कश्मीर जाते हैं, तो वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे?”
उन्होंने सवाल उठाया कि जब बंगाल में बीजेपी नेताओं को भारी सुरक्षा दी जाती है, तो कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ऐसा क्यों नहीं किया गया.
हाजरा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “इस हमले से कश्मीर का पर्यटन उद्योग प्रभावित होगा, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. कई टूर ऑपरेटरों ने बुकिंग रद्द कर दी हैं. केंद्र सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए और इसकी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए.”
उन्होंने ऑल पार्टी मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि गृहमंत्री ने भी माना है कि कुछ कमियां रहीं.
टीएमसी विधायक ने बीजेपी और आरएसएस पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “आरएसएस का मकसद देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे और संविधान को कमजोर करना है. वे विकास की बात नहीं करते, सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगते हैं. देश की आजादी के समय आरएसएस ने अंग्रेजों का साथ दिया था. आज वे धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.”
हाजरा ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि वहां महिलाओं पर अत्याचार के समय आयोग चुप रहा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. बोले, “हमारी पार्टी केंद्र सरकार के हर सख्त कदम का समर्थन करेगी, लेकिन सरकार को पहले देश के विकास और एकता पर ध्यान देना चाहिए.”
उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
स्कूल बस का पीला रंग (Yellow Colour) इस वज़ह से होता है। जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप! ⤙
सिरसा सीडीएलयू की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा के रिसर्च प्रोजेक्ट का आईसीएसएसआर द्वारा मोनोग्राफ के लिए चयन
योगी आदित्यनाथ बने भारत के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री: सर्वेक्षण परिणाम
Leopard Captured in Cage in Udaipur's Bachar Village, Villagers Breathe a Sigh of Relief
यूपी में दुल्हन ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, सुहागरात में हुआ चौंकाने वाला खुलासा