बारासात, 10 सितंबर . पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए.
शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए. दुर्गा पूजा उत्सव सनातनी हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए. राज्य के बीएलओ भी उस समय अपने-अपने घरों में हिंदू धर्म के अनुसार अनुष्ठानों का संचालन करेंगे.
शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली में सीईओ के साथ चुनाव आयोग की बैठक पर कहा कि हम बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि एसआईआर जल्द से जल्द शुरू हो. हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग कार्यक्रम बनाते समय दुर्गा पूजा उत्सव को ध्यान में रखे.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से इस मशीनरी को तोड़ देगी. एक मजबूत विपक्षी दल के रूप में भाजपा अपनी गतिविधियां चला रही है. भाजपा ने तुरंत 1700 बूथों के पुनर्गठन का प्रस्ताव पेश किया. सीपीएम, कांग्रेस, किसी ने भी यह प्रस्ताव पेश नहीं किया. भाजपा टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ रही है और भाजपा ऐसा करेगी.
भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी के टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम बीएलओ के रूप में शामिल किए जाने के आरोपों पर कहा कि हमने 29 अगस्त को सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा उठाया था. हमने जिला कलेक्टर कार्यालय से 80 हजार नाम एकत्रित किए हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं. लगभग 10 हजार नाम उचित प्राधिकारी और मीडिया को सौंपे जाने हैं. चुनाव आयोग की गतिविधियां संतोषजनक हैं.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा कदम : प्याज किसानों के लिए 775 नए भंडारण घरों का निर्माण, मिलेगा सरकारी अनुदान
'वो अफरीदी और गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक' वीरेंद्र सहवाग को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान
भारत बनाम वेस्टइंडीज : चौथे दिन का खेल समाप्त, 'क्लीन स्वीप' से महज 58 रन दूर टीम इंडिया
ट्रंप ने माना, 'इजरायली पीएम नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं'