छिंदवाड़ा, 9 अक्टूबर . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा में कफ सिरप के कारण 20 बच्चों की मौत के बाद दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है. चेन्नई Police की सहायता से Madhya Pradesh Police ने यह कार्रवाई की.
जानकारी सामने आई है कि कंपनी मालिक रंगनाथन को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. मासूम बच्चों की मौत के बाद कंपनी मालिक रंगनाथन फरार था. Police लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में Police ने Thursday सुबह उसे अरेस्ट कर लिया. रंगनाथन को आगे की जांच के लिए सुंगुवरछत्रम ले जाया जा रहा है.
गौरतलब है कि Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले में 20 बच्चों की जिस ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप से मौत हुई थी, वह श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स ने बनाई थी. जांच में खुलासा हुआ कि सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा तय सीमा से ज्यादा थी, जिससे बच्चों के गुर्दे (किडनी) फेल हो गए. इस घातक लापरवाही के बाद राज्य Government ने श्रीसन फार्मा के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया.
मामले में सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी जमानत याचिका भी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एडीजे), परासिया ने खारिज कर दी.
मृतकों में छिंदवाड़ा जिले के 18 और बैतूल जिले के 2 बच्चे शामिल हैं.
घटना के बाद मामले में सीएमएचओ डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को पद से हटा दिया गया, जबकि डॉ. सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया. Madhya Pradesh Police ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. इसके अलावा, तमिलनाडु की दवा कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया.
Madhya Pradesh के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का कहना है कि राज्य Government यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी अपराधी बच न पाए. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
डीसीएच/
You may also like
होमगार्ड को माह में कम से कम 22 दिन की सेवा अनिवार्य रूप से करनी जरूरी
एपीओ भर्ती में दिव्यांग कटेगरी के वर्गीकरण को लेकर चुनौती
गौतम गंभीर ने आने के बाद टीम इंडिया को कितना बदल दिया?
भारत के इस पड़ोसी देश में गाय भैंस` नहीं बल्कि लोग घरों में पालते हैं खूंखार मगरमच्छ, इसका मांस बेच करते हैं मोटी कमाई
महिलाओं के लिए खुशखबरी! अब इस राज्य में मिलेगी पीरियड लीव, कैबिनेट की मंजूरी मिली