चंडीगढ़, 6 अगस्त . पंजाब के मोहाली में Wednesday को एक ऑक्सीजन बनाने वाली यूनिट में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
विस्फोट के समय, फेज 9 के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस यूनिट में लगभग 25 कर्मचारी मौजूद थे.
हाई टेक गैसेस प्राइवेट लिमिटेड, पीजीआई, चंडीगढ़ और क्षेत्र के अन्य सरकारी अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है.
अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
विस्फोट की सूचना मिलते ही उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दमनदीप कौर ने घटना की पुष्टि की.
पुलिस ने गैस रिसाव की संभावना से इनकार नहीं किया और एहतियात के तौर पर आस-पास की इमारतों को खाली करा दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके से आस-पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं. विस्फोट स्थल पर क्षत-विक्षत शव और ऑक्सीजन सिलेंडर के टुकड़े बिखरे पड़े थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडरों का मलबा लगभग एक किलोमीटर दूर कंबाला गांव में भी गिरा.
पुलिस, दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई थीं.
मृतकों की पहचान लखनऊ निवासी आसिफ और दविंदर के रूप में हुई है. आसिफ लगभग डेढ़ साल पहले इस फैक्ट्री में कार्यरत थे.
घटनास्थल पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हम विस्फोट के सही कारण की जांच कर रहे हैं.”
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9.25 बजे सूचना मिली. उन्होंने बताया, “हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. जांच जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
यह फैक्ट्री 1993 से चल रही है.
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है.
–
एससीएच
The post पंजाब : मोहाली के ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण विस्फोट, दो की मौत appeared first on indias news.
You may also like
Jokes: बॉस- अगर तुम ये बता दोगे कि मेरी कौन सी आंख नकली है तो मैं तुम्हें 500 रुपये दूंगा... पढ़ें आगे..
एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस
मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद
मध्य प्रदेश सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी-जीतू पटवारी
Health Tips: अगर आपके मुंह में ये 7 लक्षण दिखें, तो समझ लें बेहद है खतरनाक, तुरंत जाएं अस्पताल