Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमले का देना होगा जवाब, देश अब और नहीं कर सकता इंतजार : अंबादास दानवे

Send Push

छत्रपति संभाजीनगर, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता शिवसेना (यूबीटी) के अंबादास दानवे ने सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

दानवे ने इस हमले को सुरक्षा-व्यवस्था में बड़ी कमी का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर दो आतंकवादी पाकिस्तान से पैदल चलकर भारत में घुस सकते हैं, तो यह हमारी सुरक्षा-व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है. क्या इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान के लोग आसानी से भारत और कश्मीर में आ-जा सकते हैं? यह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.”

दानवे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने सवाल किया कि जब आतंकी हमला हुआ, तब हमारी सेना और इंटेलिजेंस एजेंसियां क्या कर रही थीं? अगर सुरक्षा-व्यवस्था इतनी कमजोर है, तो यह देश की जनता के लिए खतरे की घंटी है. आतंकवादियों ने जिस तरह से भारतीय नागरिकों पर गोलियां चलाईं, उसका जवाब भी गोली से ही देना चाहिए. पाकिस्तान को सख्त से सख्त जवाब देने का समय अब आ गया है. देश की जनता जवाब चाहती है. अगर सरकार इस हमले का कड़ा जवाब नहीं देती, तो यह जनता के साथ विश्वासघात होगा.

केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने को लेकर दानवे ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “इस तरह की बैठकों का कोई फायदा नहीं है. देश की जनता सड़कों पर है और सरकार को बैठकों की बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए. आतंकवाद का जवाब गोली से देना होगा, न कि कागजी कार्रवाई से. केंद्र सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि देश की जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती. केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस हमले की गहन जांच करे और दोषियों को सजा दे. भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था और मजबूत किए जाने की जरूरत है.”

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के छह नागरिकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की वित्तीय सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले छह परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी.”

एकेएस/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now