Mumbai , 1 सितंबर . टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले छोटे पर्दे के टॉप एक्टर राम कपूर Monday को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने social media पोस्ट के माध्यम से बताया कि वह पिछले 25 सालों की तुलना में आज ज्यादा स्वस्थ और जवान महसूस कर रहे हैं.
अभिनेता ने social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शर्टलेस मिरर सेल्फी पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज मैं 52 साल का हो गया हूं, लेकिन अब मैं खुद को पिछले 25 सालों से ज्यादा जवान और सेहतमंद महसूस कर रहा हूं. उम्र तो बस एक नंबर है, असली बात तो ये है कि आप अंदर से कैसे महसूस करते हैं.”
अभिनेता ने लगभग दो सालों में 50 किलो से ज्यादा वजन कम कर लिया है, जिसका नतीजा उनकी ताजा तस्वीर में साफ दिखता है.
राम कपूर फिट रहने के लिए जिम में खूब पसीना बहाते हैं और जी-तोड़ मेहनत करते हैं. उनके सिक्स-पैक एब्स और परफेक्ट जॉलाइन्स वाली तस्वीरें इन दिनों हर किसी के बीच चर्चा में हैं.
टीवी सीरियल ‘कसम’ से फेम एक्टर ने लुक नहीं, अपने काम के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में टीवी सीरियल ‘न्याय’ से की थी. इसके बाद वे ‘हिना’, ‘संघर्ष’, और ‘कविता’ जैसे शोज में नजर आए थे.
साल 2000 में वे ‘घर एक मंदिर’ में दिखे और उसी साल उन्होंने टीवी सीरियल ‘द फिफ्टी डेज ऑफ वॉर : कारगिल’ में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने पांच अलग-अलग किरदार निभाए थे.
इसके अलावा, उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी.
उन्होंने ‘एजेंट विनोद’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, और ‘हमशकल्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें उनके किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी.
हाल ही में वह ओटीटी सीरीज ‘मिस्त्री’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर