रांची, 5 अगस्त . झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन ने अपने दिवंगत पिता शिबू सोरेन से जुड़ी भावनाओं को सोशल मीडिया पर साझा किया है.
Tuesday सुबह उन्होंने एक्स हैंडल और फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट में लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुज़र रहा हूं. मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था; वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे, और उस जंगल जैसी छाया थे जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को धूप और अन्याय से बचाया.”
उन्होंने आगे लिखा कि गुरुजी सिर्फ उनके ‘बाबा’ नहीं थे, बल्कि उनके जीवन के सबसे बड़े शिक्षक, प्रेरक और संघर्ष की मिसाल थे. उन्होंने बचपन के संस्मरण साझा करते हुए कहा, “मैंने उन्हें देखा है हल चलाते हुए, लोगों के बीच बैठते हुए, सिर्फ भाषण नहीं देते थे, लोगों का दुःख जीते थे. बचपन में जब मैं उनसे पूछता था- बाबा, आपको लोग दिशोम गुरु क्यों कहते हैं? तो वे मुस्कुराकर कहते- क्योंकि बेटा, मैंने सिर्फ उनका दुख समझा और उनकी लड़ाई अपनी बना ली. वो उपाधि न किसी किताब में लिखी गई थी, न संसद ने दी—झारखंड की जनता के दिलों से निकली थी.”
Chief Minister ने लिखा, “बचपन से ही मैं उन्हें जनजातीय समाज, गरीब, वंचित और शोषितों की आवाज़ उठाते देखता रहा हूं. उन्होंने अपने संघर्ष से झारखंड राज्य का सपना साकार किया. लेकिन सत्ता उनके लिए कभी लक्ष्य नहीं रही, बल्कि वह जनसेवा के माध्यम भर थी.”
शिबू सोरेन की जीवन सादगी, नैतिकता और संघर्ष का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने उनसे सीखा कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहा जाता है. उन्होंने कभी हार नहीं मानी, कभी झुके नहीं. वे झारखंड की आत्मा थे, और रहेंगे.”
Chief Minister ने यह भी कहा कि वह अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने लिखा, “मैं, आपका बेटा, आपका वचन निभाऊंगा. झारखंड आपका कर्ज़दार रहेगा.”
झारखंड आंदोलन के सबसे बड़े नायक 81 वर्षीय शिबू सोरेन का निधन Monday को New Delhi स्थित सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. उनका अंतिम संस्कार Tuesday को अपराह्न 12 बजे के बाद उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में होगा. मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र बसंत सोरेन देंगे. अंत्येष्टि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे.
–
एसएनसी/एएस
The post सीएम हेमंत ने मार्मिक पोस्ट में साझा की शिबू सोरेन से जुड़ी भावनाएं, कहा- जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा appeared first on indias news.
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त