Mumbai , 28 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा के मशहूर Actor और गायक अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों देवी मां की भक्ति में लीन हैं. हाल ही में उनका नया गाना रिलीज हुआ था और Sunday के दिन उन्होंने मां के लिए एक वीडियो पोस्ट किया.
अरविंद ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे इस गीत के बोल पर भावपूर्ण अभिनय करते नजर आए. इस वीडियो में अरविंद ने लाल रंग का कुर्ता पहना है और माता की लाल चुनरी ओढ़कर भक्ति में लीन दिखे.
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “के के अपना माई खातिर पूजा करेला.”
इस गीत की खासियत यह है कि इसे खुद अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गीत के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. गाने की कोरियोग्राफी अनीश चौधरी ने की है. यह गीत नवरात्रि के पावन अवसर पर रिलीज हुआ और इसे प्रशंसकों ने खूब सराहा है.
‘पूजा माई खातिर ना’ भक्ति और भावनाओं से भरा एक ऐसा गीत है, जो मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा को व्यक्त करता है. गाना रिलीज होने के बाद से ही social media और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है. यह गीत स्पॉटिफाई, जियोसावन, एप्पल म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक और गाना जैसे कई लोकप्रिय म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए कोई आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है. इसके अलावा उनकी रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जलवा’ का ट्रेलर भी जुलाई 2025 में रिलीज किया गया था.
अरविंद ने करियर की शुरुआत गाना ‘बोलता मुरगवा कुकड्डू कू’ से लोकप्रियता हासिल करके की और बाद में ‘दिल भईल दीवाना’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और उनके गाने यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय रहते हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
IND vs AUS: आखिरी वनडे में लगाया था शतक, फिर भी टीम से हुए ड्रॉप, दो साल बाद संजू सैमसन की हो सकती है वापसी
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से` ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
Bihar Crime News: महाराष्ट्र के मदरसा से 79 बच्चों को रेस्क्यू कर लाया गया अररिया, पटना ग्रामीण में तीन की संदिग्ध मौत
लूट के दोषी को पांच वर्ष का कारावास
वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार, कहा– अस्पताल घोटालों की असली जिम्मेदार आआपा