नासिक, 15 अक्टूबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीGST अधीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. सीबीआई ने नासिक आयुक्तालय के सीGST एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधीक्षक को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अधीक्षक को Wednesday को पुणे स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की Police हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरि प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है.
सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ 14 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था. शिकायत के अनुसार, आरोपी हरि प्रकाश ने एक निजी कंपनी के आईGST इनपुट मामले में कार्रवाई न करने के एवज में शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसे बाद में घटाकर 22 लाख रुपए कर दिया गया. उसने शिकायतकर्ता से 14 अक्टूबर को 5 लाख रुपए और शेष 17 लाख रुपए 17 अक्टूबर को देने को कहा था.
सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर 14 अक्टूबर को आरोपी को उसके कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली. इस दौरान लगभग 19 लाख रुपए नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए.
इससे पहले, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी में तैनात राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कार्यकारी निदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने Wednesday को जानकारी दी कि अधिकारी को एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.
सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक और निजी कंपनी में काम करने वाले दो लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसी पर सीबीआई ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद Tuesday को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
लंदन में छुट्टियां नहीं मना रहे थे विराट कोहली, जमकर बहाया पसीना, ऐसे की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी
IPL में फिर से नजर आएंगे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन, इस टीम में हुए शामिल
राधे-राधे करते वृंदावन की गलियों में पहुंचे कुलदीप यादव, यूं बांके बिहारी को किया खुद को समर्पित
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस` को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
SSC Police SI recruitment 2025: 3,000 से अधिक पदों पर आवेदन करने की आज है लास्ट डेट, चेक करें डिटेल्स