कच्छ, 4 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने अपने Political जीवन में हमेशा मानवता की सेवा और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा है. वर्ष 2001 में Gujarat के कच्छ में आए भयानक भूकंप में पूरा क्षेत्र तबाह हो गया था और हर तरफ तहस-नहस हो चुकी बिल्डिग के खंडहर दिखाई दे रहे थे.
तब Gujarat के Chief Minister का दायित्व संभालने के बाद Narendra Modi ने भूकंप में बर्बाद हो चुके कच्छ के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया और वहां जनजीवन को सामान्य करने, तबाह हो चुके इन्फ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों को फिर से बनाने में पूरी ताकत लगा दी.
सामाजिक कार्यकर्ता भरतभाई संघवी के अनुसार, Chief Minister के तौर पर Narendra Modi की कच्छ के पुनर्विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का ही यह परिणाम है कि आज कच्छ देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे जिलों में से एक है. यह अब उद्योग, व्यापार, कृषि और पर्यटन का एक समृद्ध केंद्र बन चुका है.
वहीं, पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने कहा कि साल 2014 में जब Narendra Modi ने देश के Prime Minister की जिम्मेदारी संभाली थी, तब भी उन्होंने अपने नागरिकों की सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता दी. देश ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में 2022 में चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ के जरिए यूक्रेन में फंसे करीब 18 हजार भारतीय नागरिकों व छात्रों की सकुशल वतन वापसी सुनिश्चित की.
यूक्रेन से Ahmedabad लौटी मेडिकल छात्रा भार्गवी पटेल ने बताया कि कच्छ के पुनर्निर्माण और वहां के नागरिकों का जीवन समृद्ध बनाने के लिए किए गए प्रयासों और विदेश में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर चलाए गए कई अभियानों ने जाहिर किया है कि पीएम Narendra Modi ने अपनी हर भूमिका में देश और देशवासियों के हित को सबसे ऊपर रखा है.
–
मोहित/एएस
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का पसंदीदा सहजन: स्वास्थ्य लाभ और पोषण
भरत मिलाप में छलक पड़े भाव, चारों भाइयों का आलिंगन देख गूंज उठा “जय श्रीराम”
रायपुर : युवक की बेरहमी से हत्या, दो आरोपित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार
महाराष्ट्र : गरबा विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार
बांग्लादेश की छात्र-नेतृत्व वाली एनसीपी ने 'शापला' चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग को घेरा