पणजी, 6 नवंबर . ग्रैंडमास्टर विदित Gujaratी ने Thursday को खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना के कम उम्र के खिलाड़ी फॉस्टिनो ओरो के खिलाफ जीत हासिल की. प्रणव वी और प्रणेश एम ने भी विश्व कप के तीसरे मैच में दौर में जगह बना ली है.
12 साल के ओरो ने विदित Gujaratी पर दो क्लासिकल गेम्स में दबाव बनाया था. लेकिन, आखिरकार विदित का अनुभव उनके काम आया और काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने दूसरे रैपिड गेम को 52 चालों में जीता.
जीत के बाद विदित Gujaratी ने फॉस्टिनो ओरो की तारीफ करते हुए कहा, “यह मैच आसान नहीं था. युवा खिलाड़ी शतरंज बहुत अलग तरीके से खेलते हैं क्योंकि वे कंप्यूटर के साथ बड़े हुए हैं. उनके पास पुरानी पीढ़ी से ज्यादा अनुभव है. 12 साल का ओरो करिश्माई है. उसके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है. उसके खिलाफ जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में जगह बनाना अच्छा लग रहा है.”
विदित अगले राउंड में अमेरिका के सैम शैंकलैंड से भिड़ेंगे.
प्रणव ने नॉर्वे के आर्यन तारी के खिलाफ पहले रैपिड गेम को 44 चालों में जीत लिया. यह रूक-पॉन एंडिंग था. दूसरे गेम में काले मोहरों से उन्होंने नॉर्वेजियन खिलाड़ी से ड्रॉ खेला और आगे बढ़ गए. अगले राउंड में प्रणव लिथुआनिया के टिटास स्ट्रेमाविसियस से खेलेंगे.
जीत के बाद प्रणव ने कहा कि मैंने पहले के मुकाबलों के बारे में न सोचते हुए सिर्फ अपना गेम खेला. मेरी तैयारी काम आई और मैं जीतने में सफल रहा.
वहीं प्रणेश ने कोलार्स के खिलाफ काले मोहरों से खेले गए मैच में 48 चालों में जीत हासिल की. अगले दौर में उनका मुकाबला जर्मनी के जीएम विंसेंट कीमर से होगा. अमेरिका के 10वीं सीड ग्रैंडमास्टर हंस नीमैन को इटली के लोरेंजो लोदिसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हंस नीमैन का बाहर होना चौंकाने वाला है.
–
पीएके/
You may also like

हमास के 200 लड़ाके राफा सुरंग में फंसे, इजरायली सेना ने भरना शुरू किया सीमेंट और बारूद, मरेंगे या करेंगे सरेंडर?

पहली बार तिरंगे पर कब लिखा गया 'वंदे मातरम्'...राष्ट्र गीत की 150वीं वर्षगांठ पर इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

बिहार में एनडीए को भारी समर्थन, भाजपा नेताओं की रैली में उमड़ रहा जनसैलाब : दिनेश शर्मा

पुल की रेलिंग तोड़कर जलाशय में गिरी यात्रियों से भरी बस, 40 घायल

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी सड़कों, गलियों में नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान




