बीजिंग, 25 सितंबर . 25 सितंबर की सुबह चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा उरुमुची में भव्य रूप से आयोजित हुई. चीनी President शी चिनफिंग इस महासभा में उपस्थित हुए.
चीनी जन Political सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख वांग हुनिंग ने इसमें भाग लेकर भाषण दिया. सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग के मंत्री और केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के उप प्रमुख ली कानच्ये ने शिनच्यांग उइगुर स्वयात्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी, राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभी की स्थाई समिति, राज्य परिषद, चीनी जन Political सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति और केंद्रीय फौजी आयोग का बधाई पत्र सुनाया.
वांग हुनिंग ने अपने भाषण में कहा कि 70 वर्षों में पार्टी के नेतृत्व में शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की जनता ने अपने भाग्य का मालिक बनकर समाजवादी क्रांति, निर्माण और सुधार व खुलेपन में निरंतर महान विजय पायी. शिनच्यांग ने पूरे देश के साथ गरीबी उन्मूलन की निर्णायक लड़ाई की जीत हासिल की और प्रारंभिक तौर पर सुखमय समाज का निमार्ण पूरा किया. शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की एकता मजबूत होती जा रही है और चीनी राष्ट्र के समान समुदाय की चेतना लोगों के दिल में गहराई से जम गयी है. विभिन्न जातियों की जनता अनार के बीजों की तरह एकजुट होकर चीनी आधुनिकीकरण के रास्ते पर चल रही है.
उन्होंने कहा कि नये ऐतिहासिक बिंदु पर शिनच्यांग को नये युग में सीपीसी की शिनच्यांग पर शासन करने की रणनीति को संपूर्ण और सही रूप से लागू कर एक एकजुट, सामंजस्यपूर्ण, समृद्ध, अमीर, सभ्यतापूर्ण, प्रगतिशील, सुखमय, पारिस्थितिकी हितैषी आधुनिक समाजवादी शिनच्यांग के निर्माण के लिए कोशिश करनी चाहिए.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान