Mumbai , 31 अक्टूबर . सिनेमा जगत में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली Actress शबाना आजमी ने Friday को अपने दो रतन से फैंस को मिलवाया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और उनके भतीजे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे दो अनमोल रतन, फरहान अख्तर और मेरे भतीजे, सागर आर्या.”
पोस्ट शेयर करने के बाद शबाना के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए.
फरहान अख्तर शबाना आजमी के सौतेले बेटे हैं. शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी. जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे—जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं. शादी के बाद शबाना ने दोनों को सगे बच्चों से भी ज्यादा प्यार दिया. शबाना अक्सर social media पर बच्चों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Actress का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने साल 1974 में फिल्म अंकुर से Bollywood डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. Actress को पद्म श्री (1988) और पद्म भूषण (2012) से भी सम्मानित किया गया है.
Actress को पिछली बार स्क्रीन पर क्राइम थ्रिलर ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था. हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अंजलि आनंद, ज्योतिका, साई ताम्हणकर, शालिनी पांडे, जीशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र जादावत और गजराज राव जैसे कलाकार शामिल थे.
Actress जल्द ही राजकुमार संतोषी के अपकमिंग एक्शन ड्रामा ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी. आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और करण देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
–
एनएस/वीसी
You may also like

कैलाश मानसरोवर रूट और आदि कैलाश मार्ग पर छियालेख में होने वाली घटनाओं पर लगेगी रोक, BRO बनाएगा टनल

पहले MLC अब अजहरुद्दीन बने मंत्री...CM रेवंत रेड्डी का बड़ा सियासी दांव, क्या जुबली हिल्स में कांग्रेस की जीत पक्की

जयंती विशेष : नारीवाद पर खुलकर बोलने वाली लेखिका प्रभा खेतान, जब खुद की आत्मकथा से साहित्य जगत को चौंकाया

खत्मˈ हो गई है आपके घुटनों की ग्रीस? बाबा रामदेव ने बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप﹒

किसान ने सांप को काटकर किया अनोखा काम, जानिए पूरी कहानी




