नासिक, 10 सितंबर . महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने नासिक में इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन टेस्टिंग लैब सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर Union Minister मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि थे.
कार्यक्रम के दौरान Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह सेंटर इलेक्ट्रिकल सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पहले ट्रांसफॉर्मर, स्मार्ट मीटर जैसी चीजों की टेस्टिंग के लिए हैदराबाद भेजना पड़ता था, जिससे समय और लागत बढ़ती थी. अब इस सेंटर से ईको सिस्टम मजबूत होगा.”
Chief Minister फडणवीस ने कहा कि राज्य में विद्युत उपकरणों के परीक्षण हेतु प्रयोगशाला की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. पहले, उद्योगों को परीक्षण के लिए हैदराबाद या Bhopal जाना पड़ता था, जिससे निवेश सीमित होता था. अब नासिक में यह सुविधा उपलब्ध होने से राज्य के उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने महाराष्ट्र को देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनाने की बात कही.
सीएम फडणवीस ने कहा, “यह सेंटर बहुत महत्वपूर्ण है. पहले इलेक्ट्रिकल सेक्टर में ट्रांसफॉर्मर या स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग हमें खुद करनी पड़ती या हैदराबाद भेजनी पड़ती थी. लागत और समय ज्यादा लगता था, इसलिए ईको सिस्टम तैयार करना जरूरी था. मैंने Union Minister से अनुरोध किया कि यहां आधे ईवी तैयार हो रहे हैं, ऐसे में ईवी टेस्टिंग की भी व्यवस्था हो, उन्होंने हामी भरी. भविष्य में पुणे, नासिक, संभाजीनगर जैसे क्षेत्र ईवी हब बनेंगे. बड़ी कंपनियां आएंगी, सबको लाभ मिलेगा.”
नासिक के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “नासिक को उन्होंने गोद ले लिया है, कभी नहीं छोड़ेंगे. कुंभ मेला के दौरान Chief Minister रहते धन आवंटित किया था. विकास कार्य जारी हैं, 5,000 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. समृद्धि महामार्ग से नासिक निवेश का केंद्र बनेगा. विभिन्न कंपनियों से चर्चा चल रही है, जो रोजगार देंगी. वडवान पोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जीएनपीटी बंदरगाह बनेगा. नासिक औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र का हब बनेगा.”
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
दक्षिण कोरिया: डेटा सेंटर में आग लगने के बाद 36.7 प्रतिशत ऑनलाइन सरकारी सेवाएं बहाल
बिहार चुनाव : रघुनाथपुर में राजद का दबदबा, यादव-मुस्लिम तय करेंगे समीकरण
सोने की तस्करी के आरोप में नेपाल के पूर्व स्पीकर कृष्ण बहादुर महारा गिरफ्तार
अपनी नाकामी की भरपाई के लिए हमारे ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बना रहा रूसः जेलेंस्की
बिहार चुनाव : लालू यादव के गृह क्षेत्र हथुआ में सियासी घमासान, जातीय समीकरण निर्णायक