अगली ख़बर
Newszop

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए बातचीत का चौथा राउंड निवेश के अवसरों पर रहा केंद्रित : पीयूष गोयल

Send Push

New Delhi, 7 नवंबर . Union Minister पीयूष गोयल ने Friday को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपना न्यूजीलैंड का दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने अपने दोस्त और काउंटरपार्ट टॉड मैकक्ले के साथ मीटिंग कर अपना न्यूजीलैंड का दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.”

उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड एफटीए बातचीत के चौथे राउंड को लेकर जानकारी देते हुए कहा, “भारत-न्यूजीलैंड एफटीए बातचीत का चौथा राउंड गुड्स मार्केट एक्सेस, सर्विसेज, इकोनॉमिक एंड टेक्निकल कोऑपरेशन के अलावा निवेश के अवसरों पर केंद्रित था.”

Union Minister गोयल ने अपने न्यूजीलैंड दौरे को लेकर बताया कि उन्होंने India और न्यूजीलैंड दोनों के बिजनेस लीडर्स के साथ भी बैठकें कीं और कई इवेंट्स में हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा, “मेरे द्वारा दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स के साथ मीटिंग करना और इवेंट्स में भाग लेना मजबूत पीपल-टू-पीपल और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है.”

Union Minister ने अंत में कहा कि हम India और न्यूजीलैंड के बीच बढ़ती रणनीतिक और इकोनॉमिक कनवर्जेंस के साथ एक बैलेंस्ड, कॉम्प्रिहेंसिव और आपसी फायदों वाले समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

इससे पहले, एक पोस्ट में Union Minister गोयल ने बताया था कि वे अपने काउंटरपार्ट टॉड मैकक्ले के साथ ते पुके कीवीफ्रूट के बगीचे में भ्रमण के लिए गए थे. इस बगीचे में अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने भारतीय किसानों से खास बातचीत की. उन्होंने किसानों द्वारा किए गए भव्य स्वागत का आभार भी जताया.

इस भ्रमण को लेकर उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैंने भारतीय किसानों से बगीचे की वैरायटी, क्वालिटी, खेती के तरीकों और सस्टेनेबिलिटी की कोशिशों पर एक प्रोडक्टिव बातचीत की. साथ ही प्रोडक्टिविटी और क्वालिटी बढ़ाने की कोशिशों के बारे में भी बेहद कीमती जानकारी मिली.”

Union Minister गोयल ने न्यूजीलैंड में भारतीय लोगों के साथ ही देश के राष्ट्रीय गीत वन्‍दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया.

एसकेटी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें