बीजिंग, 14 सितंबर . 14 सितंबर की दोपहर को, 2025 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले (सीआईएफटीआईएस) ने अपनी समापन प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष का सीआईएफटीआईएस पहली बार शौगांग औद्योगिक पार्क में एक ही स्थान पर आयोजित किया गया है. “डिजिटल इंटेलिजेंस नेविगेटिंग, रिवाइटलाइज़िंग सर्विसेज ट्रेड” की वार्षिक थीम के साथ, इसने सेवा व्यापार के डिजिटलीकरण, बुद्धिमत्ता और हरितीकरण जैसे प्रमुख रुझानों पर ध्यान केंद्रित किया.
इस वर्ष के सीआईएफटीआईएस के दौरान वैश्विक सेवा व्यापार शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. मेले में सावधानीपूर्वक तैयार की गई एक थीम प्रदर्शनी और नौ विशेष प्रदर्शनियों के साथ 13 विषयगत मंच, 81 विशेष मंच और 75 व्यावसायिक वार्ता एवं प्रचार सत्र शामिल रहे. लगभग 2,000 कंपनियों ने ऑफ़लाइन और लगभग 5,600 कंपनियों ने ऑनलाइन तरीके से इसमें भाग लिया.
14 सितंबर की दोपहर 12:00 बजे तक, 2.5 लाख से ज़्यादा लोग इसमें शामिल हो चुके हैं. आंकड़े बताते हैं कि निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्त जैसे क्षेत्रों में 900 से ज़्यादा उपलब्धियां हासिल की गईं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी
त्रिपुरा में हमारे नेताओं और समर्थकों पर बार-बार हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : टीएमएसी
तरनतारन में बीएसएफ की बड़ी कामयाबी, ड्रोन से गिराए गए पिस्तौल बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
मां-बेटी के बीच दिल दहला देने वाली जंग, रणथंभौर में बाघिनों की लड़ाई के वीडियो ने याद दिलाया जंगल का कानून
फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज गिरा, 6 मजदूर दबे, 2 की हालत गंभीर