धुले, 16 अगस्त . महाराष्ट्र में दही-हांडी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में धुले में उत्तर महाराष्ट्र की सबसे बड़ी दही-हांडी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने शिरकत की.
यह आयोजन ‘जय श्रीकृष्ण संस्कृति मंडल’ की ओर से आयोजित किया गया था.
मंत्री गिरीश महाजन ने कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव की दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे. चाहे पुणे हो, Mumbai हो, ठाणे हो या नासिक, हम सभी नगर निगमों पर निश्चित रूप से कब्जा करेंगे. इस बार भी सभी जिला परिषद, महानगर पालिकाएं और नगर पालिकाएं महायुति के तौर पर हम ही जीतेंगे.
गिरीश महाजन ने विश्वास जताया कि विपक्ष के कितने भी स्तर (थर) लग जाएं, लेकिन स्तर पर स्तर लगाकर यह दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे.
इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंत्री गिरीश महाजन पर तंज कसते हुए कहा था कि आप प्रमोद महाजन नहीं, आप जामनेर के गिरीश महाजन हैं. इस पर मंत्री गिरीश महाजन ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि प्रमोद महाजन और मेरी बराबरी नहीं हो सकती. मैं संजय राउत की तरह सिर्फ मुंह से हवाबाजी नहीं करता. गिरीश महाजन की संजय राउत को सीधी चुनौती है कि वह उत्तर महाराष्ट्र में आकर दिखाएं और कोई एक महानगर पालिका जीतकर दिखाएं.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं करता, मैं काम के दम पर बोलता हूं. हर चुनाव के समय यह बयान आता है कि Mumbai अलग हो जाएगी, Mumbai गुजरात के कब्जे में चली जाएगी, लेकिन Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में काम चल रहा है.
–
एएसएच/
You may also like
रेलवे सेक्टर की पीएसयू कंपनी समेत 4 स्टॉक में आ सकती है 67% की रैली, ब्रोकरेज ने कहा कंपनियों के फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग
Dry Ginger Powder Benefits : क्या आप जानते हैं? सोंठ वाटर बारिश के मौसम में क्यों है घुटनों के दर्द की सबसे बड़ी दवा!
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई मेंˈ रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
Asia Cup 2025: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध – रिपोर्ट
कंपनी की गलती से कर्मचारी को मिली करोड़ों की सैलरी, फिर हुआ ये