नासिक, 14 सितंबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और विधायक जयंत पाटिल ने Sunday को Prime Minister Narendra Modi के मणिपुर दौरे और भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर तल्ख टिप्पणी की.
जयंत पाटिल ने कहा कि जब मणिपुर में हिंसा हो रही थी, तब पीएम मोदी को वहां जाना चाहिए था. वहीं, क्रिकेट मैच पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो महीने पहले भाजपा के नेता कहते थे कि India का खून और Pakistan का पानी एक साथ नहीं बहेगा, लेकिन अब उनकी बात बदल गई है और वे क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं.
Prime Minister मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर जयंत पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी का मणिपुर दौरा काफी देर से हुआ. अगर Prime Minister तब जाते जब मणिपुर जल रहा था, जब आत्महत्याएं और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही थीं, तो यह ज्यादा उचित होता. देर से ही सही, उनका जाना सही है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें पहले जाना चाहिए था.
पाटिल ने आगे उम्मीद जताई कि Prime Minister अब सभी जरूरी फैसले लेंगे, जिससे मणिपुर के हालात सामान्य हो सकें. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए उन्हें भरोसा है कि पीएम मोदी वहां के तमाम मुद्दों पर सही कदम उठाएंगे.
भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर भी पाटिल ने भाजपा पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि भारत-Pakistan के बीच हाल में हुए युद्ध के दौरान तमाम भाजपा नेता कहते थे कि हमारा खून और Pakistan का पानी एक साथ नहीं बहेगा. लेकिन, दो महीने बाद उनकी ही भाषा बदल गई है और अब वे क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं.
पाटिल ने आरोप लगाया कि भाजपा का यही दोहरा रवैया विदेश नीति की असफलता का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि दो महीने पहले अलग भाषा, आज अलग भाषा, यही भाजपा का रुख है और यही वजह है कि विदेश नीति हमेशा फेल होती रही है.”
–
पीएसके
You may also like
Aadhar card में लगी फोटो` को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी` खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला
इस पुलिस अधिकारी की वज़ह से पत्थर तोड़ने वाले दिलीप सिंह बनें 'द ग्रेट खली'…
महिला ने दिया 5.2 KG के बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा
Aaj Ka Panchang : श्राद्ध पक्ष की दशमी तिथि, वायरल वीडियो में जाने दिनभर के शुभ-अशुभ समय और ग्रह-नक्षत्र की विस्तृत गणना