jaipur, 3 नवंबर . Rajasthan विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवी का Monday को jaipur के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने इलाज के दौरान मेडिकल आईसीयू में अंतिम सांस ली.
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इंदिरा देवी का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी था, लेकिन उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई थी. उन्हें चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद बचाया नहीं जा सका.
इंदिरा देवी के निधन की खबर से राज्य के Political और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके पार्थिव शरीर को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एसएमएस अस्पताल से विधानसभा अध्यक्ष के सिविल लाइंस स्थित Governmentी आवास पर ले जाया गया, जहां श्रद्धांजलि के लिए कुछ समय के लिए रखा गया.
Tuesday सुबह उनका पार्थिव शरीर अजमेर ले जाया जाएगा. jaipur से प्रस्थान सुबह 6 बजे होगा. अंतिम यात्रा Tuesday सुबह 10:30 बजे परिवार के अजमेर स्थित आवास से निकलेगी और ऋषि घाटी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले इंदिरा देवी घर पर अचानक बेहोश हो गई थीं. परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी के निर्देशन में गठित विशेष चिकित्सा बोर्ड ने जांच के दौरान पाया कि वे अस्थमा और अन्य पुरानी बीमारियों से ग्रसित थीं.
करीब एक वर्ष पहले भी उन्हें अचानक स्वास्थ्य समस्या हुई थी और तब भी कुछ दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इस बार भी गहन चिकित्सा के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ.
इंदिरा देवी एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका थीं और लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं.
1948 में अजमेर में जन्मे वासुदेव देवनानी ने 1974 में इंदिरा देवी से विवाह किया था. दंपति के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वर्ष 2023 से Rajasthan विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
Monday को Rajasthan के Governor हरिभाऊ बागड़े ने देवनानी के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

पुष्कर का दीपक कभी नहीं गया स्कूल, इंग्लिश और स्पेनिश जैसी 12 भाषाओं में फर्राटेदार करता है बात

Mutual Fund Growth: एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने किया कमाल, तीन साल में कहां से कहां पहुंच गया फंड हाउस

बिहार में शांति और सुरक्षा के लिए एनडीए सरकार जरूरी: गिरिराज सिंह

Kartik Purnima 2025: दुर्लभ योग में आएगी पूर्णिमा, जानें गंगा स्नान, दान और पूजन का शुभ मुहूर्त व महत्व

भारत को उकसा क्यों रहे मोहम्मद यूनुस, पाकिस्तान के बाद अब तुर्की को सौंपा ग्रेटर बांग्लादेश का मानचित्र




