गोरखपुर, 21 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा 2047 तक विकसित India बनाने की संकल्पना के अनुरूप प्रदेश ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ पर काम कर रही है. इसमें हर व्यक्ति योजक की भूमिका निभा सकता है.
सीएम योगी ने Sunday को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर एमजीयूजी के ऑडिटोरियम में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047’ पर आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. उन्होंने कहा कि Government द्वारा निर्धारित 12 सेक्टर्स में से किसी भी क्षेत्र में अपने सुझाव देकर राज्य का हर व्यक्ति यूपी को विकसित बनाने में योजक की भूमिका निभा सकता है.
उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति Government द्वारा जारी ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ के क्यूआर कोड को मोबाइल में स्कैन कर अपने सुझाव अवश्य दे. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में Chief Minister ने प्रदेश की पूर्व और वर्तमान दशा का विस्तार से उल्लेख किया और भावी दशा के लिए एक रोडमैप सबके सामने रखा.
सीएम ने कहा कि आजादी मिलने के बाद 1947 में देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश का योगदान 14 प्रतिशत था. इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आती गई. 2017 में उनके Chief Minister बनने के बाद इसमें सुधार आना शुरू हुआ.
Chief Minister ने पितृ विसर्जन के पावन पर्व पर आजादी दिलाने वाले देश के पूर्वजों को याद करते हुए कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वालों का सपना था कि India दुनिया की एक ताकत बने. पितृ विसर्जन पर विकसित India और विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प के लिए आयोजित यह कार्यशाला पूर्वजों के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. पीएम के आह्वान के तीन साल बाद जब किसी और जगह से आवाज नहीं आई तो विकसित India के लिए आवाज उठाने की शुरुआत यूपी ने की.
बताया कि अगस्त माह में विकसित उत्तर प्रदेश के लिए एक विजन बनाने को विधानसभा और विधान परिषद में लगातार 24 घंटे चर्चा हुई. इस चर्चा ने उस धारणा को बदल दिया है जिसमें कहा जाता था कि विधायिका में काम नहीं होता है और उस चर्चा के बाद अब आमजन से सुझाव लेकर कार्ययोजना बनाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेशभर में इस तरह के चर्चा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु यूपी में तीन सौ से अधिक बुद्धिजीवियों, जिनमें सेवानिवृत्त आईएएस, कुलपति, शिक्षक, चिकित्सक और उद्यमी की सहभागिता है, को प्रदेश के सभी जिलों में भेजा जा रहा है.
ये बुद्धिजीवी प्रदेश के विभिन्न अकादमिक संस्थाओं में जाकर विकसित उत्तर प्रदेश के विजन पर छात्रों व अन्य लोगों से चर्चा कर रहे हैं. अब तक प्रदेश के 110 से अधिक अकादमिक संस्थाओं में भ्रमण कर ये बुद्धिजीवी छात्रों से, जनता से संवाद कर चुके हैं. ये अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के बहुमूल्य विचारों को भी आमंत्रित कर रहे हैं.
Chief Minister ने कहा कि विचार कभी मरता नहीं है. यदि विकसित India और विकसित उत्तर प्रदेश का विचार सामने आया है, तो मूर्त रूप अवश्य लेगा. इसी विश्वास के साथ आज हम सब आगे बढ़ रहे हैं. पांचवें संकल्प के रूप में Prime Minister ने देश दर्शन दिया है. हमारे यहां 4 धाम, 51 शक्ति पीठ, 12 ज्योर्तिलिंग आदि आध्यात्मिक पर्यटन के सभी केंद्र हैं. हेरिटेज टूरिज्म की दृष्टि से भी India सम्पन्न है. India ने आक्रान्ताओं के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी है. टूरिज्म के लिए हम विदेश क्यों जाएं, जब हमारे पास इतना वैभवपूर्ण टूरिज्म क्षेत्र है? इससे हमारा पैसा भी अपने देश में खर्च होगा.
पीएम के संकल्पों को याद दिलाते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए. रासायनिक उर्वरकों से कैंसर जैसे अनेक रोग होते हैं. मधुमेह के रोगियों की संख्या India में लगातार बढ़ रही है. प्राकृतिक खेती लागत को भी कम करने के साथ स्वस्थ भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करती है. इसी क्रम में हमें एक स्वस्थ दिनचर्या अपनानी चाहिए. हमें योग और खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. नौवें संकल्प के रूप में Prime Minister ने किसी नेशनल मिशन के रूप में जोड़ने का आह्वान किया था. यह मिशन गरीबी उन्मूलन, दिव्यांग सहायता, महिला सहायता के रूप में हो सकता है.
–
विकेटी/एसके/एएस
You may also like
काशीपुर में 'I Love मोहम्मद' जुलूस ने मचाया बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
Gautam Gambhir ने लिए पाकिस्तानी टीम के मज़े, Team India के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर दिया ये ORDER; देखें VIDEO
Youtube पर 36200000 और Insta पर 8300000 फॉलोअर्स…. फिर से चर्चा में क्यों हैं सौरभ जोशी?
Insurance Policy Premium After Nil GST: जीएसटी खत्म होने के बावजूद बीमा की किस्त ज्यादा हो सकती है!, वजह जान लीजिए
Lava Play Ultra 5G Review : क्या यह बजट गेमिंग फ़ोन में है फ़्लैगशिप वाली बात