चंडीगढ़, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत को शर्मनाक बताया.
रणबीर गंगवा ने बुधवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि इस घटना की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह को इस हमले की सूचना मिली, वह तत्काल श्रीनगर पहुंचे. इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार इस हमले को बेहद गंभीरता से ले रही है.
उन्होंने आगे कहा कि यह नया भारत है, मोदी जी का भारत है, और इसमें किसी भी आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी इस हमले के पीछे है, चाहे वह कोई भी हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने पहले भी कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी करेंगे. यह स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. यह घटना जांच का विषय है, लेकिन इतना तय है कि इसमें लिप्त किसी भी आतंकी संगठन या व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. इस दुखद घटना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है. सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई.
जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. एक्स पोस्ट में कहा गया कि कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है. पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमलाः जम्मू-कश्मीर में कई जगह बंद, पिछले 24 घंटों में क्या-क्या हुआ
RCB vs RR Dream11 Prediction, फैंटसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-42 के लिए- 24 अप्रैल
job news 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए निकली हैं भर्ती, आवेदन की तारीख आ रही हैं पास में...
पहलगाम हमले से 'टीआरएफ' फिर सुर्खियों में, पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन
(संशोधित) वक्फ संशोधन कानून से मुसलमान और इस्लाम की इज्जत बढ़ेगी : इन्द्रेश कुमार