बीजिंग, 9 नवंबर . गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग ने 8 नवंबर को एक बयान जारी कर कहा कि 2023 के 7 अक्टूबर को इजरायली-फिलिस्तीनी संघर्ष के नए दौर के शुरू होने के बाद से, गाजा में इजरायली सैन्य अभियान में मरने वालों की संख्या 69,000 से अधिक हो गई है.
बयान में कहा गया है कि इजरायल ने उस दिन मध्य गाजा में नागरिकों पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले 72 घंटों में, गाजा के अस्पतालों में 10 शव मिले हैं, जिनमें एक व्यक्ति इजरायली हवाई हमले में मारा गया और नौ शव मलबे से बरामद किए गए हैं.
गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की थी कि उसे रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के माध्यम से इजरायल से स्थानांतरित किए गए 15 फिलिस्तीनी शव मिले हैं. अब तक, इजरायल द्वारा स्थानांतरित किए गए शवों की कुल संख्या 300 तक पहुंच चुकी है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

आगरमालवाः विधायक और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच हुई तीखी नौक-झौंक

काली मां की मूर्ति विसर्जित करके घर लौट रहे लोगों से भरा अनियंत्रित पिकअप वैन पुल से नीचे गिरा, 18 घायल, 2 की मौत

कथक की लय में झूमा नवोदय, रुद्र शंकर मिश्र की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समा

Bhojpuri Song : माही श्रीवास्तव का 'सड़िया सड़िया' गाना मचा रहा धमाल, देखें वायरल वीडियो!

CSK और RR के बीच ट्रेड में आया नया ट्विस्ट, संजू के बदले अब जडेजा के साथ की इस स्टार ऑलराउंडर की डिमांड




