Next Story
Newszop

'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 में करण टैकर की वापसी, धमाल मचाने को तैयार 'फारूक अली'

Send Push

मुंबई, 15 मई . अभिनेता करण टैकर की मोस्ट अवेटेड जासूसी थ्रिलर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का टीजर निर्माताओं ने गुरुवार को जारी कर दिया. सीरीज के साथ टैकर खुफिया अधिकारी ‘फारूक अली’ के रूप में वापसी करने जा रहे हैं.

‘स्पेशल ऑप्स 2’ का टीजर जासूसी के साथ एक्शन की शानदार झलक पेश करता है, जिसमें टैकर का किरदार फारूक अली केंद्र में है.

सीरीज की रिलीज को लेकर उत्साहित एक्टर ने कहा, ” ‘स्पेशल ऑप्स’ के पहले सीजन से फारूक अली के रूप में मुझे जो प्यार मिला, वह शानदार है. मैं दुनिया के सामने फारूक के रूप में फिर से सामने आने के लिए बहुत उत्साहित हूं. लोगों को यह सीरीज इतनी पसंद आई कि जब भी मुझसे लोग मिलते, तो पूछते थे कि दूसरा सीजन कब आएगा. सफलता का सारा श्रेय मैं नीरज पांडे को देता हूं.”

उन्होंने बताया, “मैं यह नहीं बता सकता कि मैं दूसरे सीजन में फारूक अली के किरदार के लिए कितना उत्साहित था. दरअसल, मुझे बचपन से ही जासूसी की दुनिया पसंद रही है और मुझे लगता है कि फारूक मेरे व्यक्तित्व का दूसरा हिस्सा बन गया है. इस शो को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. यह सीजन मेरा नहीं बल्कि उनका ज्यादा है.”

सीरीज में अभिनेता के.के. मेनन हिम्मत सिंह के किरदार में हैं. उन्होंने बताया, “हिम्मत सिंह एक ऐसा किरदार है, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है. इस भूमिका में वापस आना एक चुनौती की तरह रहा. ‘स्पेशल ऑप्स’ सीजन 2 में, दर्शक हिम्मत के नए पहलुओं को देखेंगे – उसकी कमजोरियां और उनका धैर्य भी सामने आएगा. यह एक मजबूत स्क्रिप्ट है.”

करण ने 2009 में ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ शो से टीवी पर डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने समीर का मुख्य किरदार निभाया था. इसके बाद करण ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’, ‘पुनर्विवाह’, ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ जैसे टीवी शो में नजर आए थे.

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में एसपी अमित लोढ़ा के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी. इसे नीरज पांडे ने लिखा और बनाया है. शो में अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, ब्रिजेश्वर सिंह, जतिन सरना, रवि किशन, आशुतोष राणा सहित अन्य कलाकार भी हैं.

एमटी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now