गोसाईगंज/गाजियाबाद, 17 मई . उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज में शनिवार को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें लूटपाट की चीजें बरामद हुई हैं.
गोसाईगंज पुलिस और तीन बदमाशों में मुठभेड़ हुई. एक बदमाश को गोली लगी है और शेष दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि, दोनों बदमाशों की पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से टीमें लगाई गई हैं. पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान शोएब उर्फ गैंडा पुत्र तौफीक निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, थाना गोसाईगंज के अंतरगर्त एक ट्रक में 20 गोवंश मिले थे. गाड़ी खराब होने के कारण उपरोक्त अपराधी एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी से मौके से भाग गए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश एक बार फिर लखनऊ की ओर आ रहे हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की. जेल रोड पर बेली अंडरपास के पास बदमाशों के साथ पुलिस का सामना हुआ. पुलिस ने ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शोएब को गोली लगी और वह पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शोएब के खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी गैंगस्टर, पुलिस अभिरक्षा से भागने के 8 से ज्यादा मुकदमे हैं.
दूसरी घटना गाजियाबाद के शालीमार गार्डन की है. यहां पुलिस टीम ने मुठभेड़ में 2 लुटेरे पकड़े. इनके पास से पुलिस ने 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 मंगलसूत्र, लूट की घटना से संबंधित 7,000 रुपये व घटनाओं में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद की. पुलिस के अनुसार, थाना शालीमार गार्डन पुलिस की ओर से बीएसएनएल एक्सचेंज कट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्तियों पर पुलिस को शक हुआ. जब रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. लेकिन, दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान करन के तौर पर हुई है जो गाजियाबाद का रहने वाला है. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं, इस दिन भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे अब ये काम
आईआईसीए और डीजीआर ने वरिष्ठों के लिए दूसरा प्रमाणन कार्यक्रम पूरा किया
चार साल की मासू की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, आरोपित के पीछे चल रही थी मासूम
अडानी ग्रुप लगाएगा यूपी का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट, हजाराें को मिलेगा रोजगार