जम्मू, 1 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के उपChief Minister सुरिंदर कुमार चौधरी ने Saturday को चौथे पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि यह पुल अगले 20 दिनों के भीतर पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि Government की सीमित शक्तियों के बावजूद जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जम्मू का चौथा पुल अगले 20 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. मैंने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में काम तय समय पर खत्म होना चाहिए. यह फिलहाल अस्थायी बहाली (टेम्पररी रिस्टोरेशन) है, लेकिन इसके बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालातों के बीच Government कठिन परिस्थितियों में काम कर रही है. हमारी Government बहुत मुश्किल और मुसीबतों के बीच चल रही है. एलजी साहब को भी पता है कि हमारे हाथ में कितनी सीमित चीजें हैं, लेकिन हम फिर भी कहते हैं कि हम न रुकेंगे, न झुकेंगे. जनता की जरूरत के हर काम को हम पूरा करेंगे.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि वे खुद मौके पर इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि यह प्रोजेक्ट आम लोगों के लिए बेहद जरूरी है. हम यहां आकर खड़े हैं क्योंकि हमें अपने दायित्व का एहसास है. हम प्रोटोकॉल वाले लोग नहीं हैं. Governmentी अधिकारियों को भी समझना होगा कि हमें काम करना है. अगर डिप्टी सीएम चौथे पुल पर खुद जाकर निरीक्षण कर रहे हैं, तो उसकी कोई वजह है. जनता की जरूरत और जनहित.
चौधरी ने कहा कि Chief Minister उमर अब्दुल्ला भी Government की जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहे हैं. सीएम उमर अब्दुल्ला अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं, इसलिए हम दोनों मिलकर जनता से किए वादों को निभा रहे हैं. हमने जो कहा है, वह हमेशा करके दिखाया है. हम भाजपा जैसे लोग नहीं हैं जिनकी कथनी और करनी में फर्क हो.
उन्होंने दोहराया कि आने वाले दिनों में जनता को इस प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा. 20 दिनों के भीतर यह पुल पूरी तरह तैयार होगा और यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. जम्मू-कश्मीर Government विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता को किए हर वादे को पूरा करेगी.
–
पीएसके
You may also like

बालाघाट में 12 साल बाद आत्मसमर्पण, इंसास रायफल लेकर सरेंडर करने पहुंची 23 साल की इनामी महिला नक्सली सुनीता कौन है?

'दीपिका 8 घंटे शिफ्ट की मांग क्यों कर रही हैं?' आदित्य सरपोतदार ने कहा- रश्मिका बिना शिकायत 12 घंटे काम करती हैं

ईसाइयों को मुस्लिम हमलावरों से बचाने को नाइजीरिया पर हमले की तैयारी, ट्रंप ने युद्ध विभाग को दिया तैयारी का निर्देश, तनाव

Unclaimed bank deposits: पुराना बैंक अकाउंट भूल गए हो? चिंता न करें, आरबीआई ने बताए लावारिस पैसा वापस पाने के 3 तरीके

IND W vs SA W Final Updates: डीवाई पाटिल स्टेडियम बारिश की बूंदों में भीगा, नहीं हुआ मैच तो कैसे चुना जाएगा चैंपियन?




