New Delhi, 6 सितंबर . त्रिकोणीय टी20 सीरीज में अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेला गया आखिरी लीग मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. अफगानिस्तान ने आखिरी गेंद पर यूएई को 4 रन से शिकस्त दी.
यूएई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. फरीद अहमद की ओवर की पहली गेंद पर आसिफ खान ने चौका लगा दिया. दूसरी गेंद पर छक्का लग गया. आखिरी 4 गेंद पर 7 रन चाहिए थे. ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन बने. आखिरी 3 गेंद पर 5 रन चाहिए थे. यहां मैच यूएई के हाथ में था. लेकिन, ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर रन नहीं बना. आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. फरीद अहमद ने आसिफ को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों आउट करा दिया और अफगानिस्तान को 4 रन से जीत दिला दी.
यूएई एक जीता हुआ मैच हार गई. आसिफ खान ने 28 गेंद पर 40 रन बनाए.
इससे पहले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत शानदार रही थी. सलामी बल्लेबाजों अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. लेकिन, अफगानिस्तान की तरह यूएई का मध्यक्रम भी फ्लॉप रहा. इसका प्रभाव रन गति पर पड़ा. हालांकि आसिफ के पास आखिरी ओवर में मैच जिताने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह चूक गए. टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बना सकी और मैच 4 रन से हार गई. सलामी बल्लेबाजों कप्तान वसीम ने 29 गेंद पर 44 रन और शराफू ने 23 गेंद पर 27 बनाए थे. जोहेब खान ने 19 गेंद पर 23 जबकि हर्षित कौशिक 12 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 98 रन की साझेदारी की. इस समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान का स्कोर 190 के करीब जाएगा. लेकिन, अफगानिस्तान का मध्यक्रम रन गति को नहीं बढ़ा सका और टीम 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी. करीम जन्नत ने 28, गुलाबदीन नईम ने 20 और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 14 रन बनाए.
अफगानिस्तान मैच में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों के बगैर उतरा था. अफगान टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान कर रहे थे.
–
पीएके/
You may also like
ये हैं वो` 4 कारण, जिसके चलते पुरुष शादीशुदा महिलायों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं
32 की महरीन को देख हीरोइन मत समझ बैठना, ये हैं IAS अतहर आमिर की दूसरी बीवी, सूट में लगीं एकदम संस्कारी
TNUSRB Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 3665 पदों के लिए जल्द से जल्द करें आवेदन, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Apple iPhone 17 इवेंट: नए फीचर्स, कीमत और पुराने iPhone के लिए गेम-चेंजर डिस्काउंट
गज़ब! बार-बार काटने` आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा