मुंबई, 1 मई . ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी सभी अपडेट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह आम का लुत्फ उठा रही हैं. दरअसल, आम का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में वह आम की एक किस्म का स्वाद चख रही हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की.
इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की गई फोटो में आम के स्लाइस नजर आ रहे हैं. ग्लोबल स्टार ने इसका नाम भी लिखा है. इसमें बंगनपल्ली लिखा है, जिसकी पैदावार आंध्र प्रदेश राज्य में अधिक होती है. इससे ठीक पहले उन्होंने पैक्ड बन मस्के की तस्वीर भी शेयर की.
प्रियंका ‘वेव्स’ को लेकर भी उत्सुक दिखीं. मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियोविजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
वीडियो में प्रियंका ने समिट को राष्ट्र के लिए “ऐतिहासिक” करार दिया. उन्होंने कहा, “पहली बार, भारत मुंबई में वर्ल्ड ऑडियोविजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट, वेव्स की मेजबानी कर रहा है. यह सिर्फ एक और सम्मेलन नहीं है, वेव्स विश्व मंच पर भारत का साहसिक कदम है.”
प्रियंका चोपड़ा जोनास के फिल्मी करियर की बात करें, तो अपने सफर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की, लेकिन अब वह हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं. वह न सिर्फ टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि फिल्म मेकर, मॉडल और सिंगर भी हैं. उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं, जिनमें दो नेशनल अवॉर्ड और पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल हैं. भारत सरकार ने उन्हें साल 2016 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया.
महज 18 साल की उम्र में प्रियंका ‘मिस इंडिया’ बनीं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को बतौर करियर चुनने का फैसला लिया. वह शॉर्ट फिल्म ‘साजन मेरे सतरंगिया’ में नजर आईं. साल 2002 में साउथ सुपरस्टार विजय थलापति के साथ उन्होंने तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ की. इसके अलावा, उन्होंने साल 2003 में ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ में अहम किरदार निभाया. लेकिन साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज’ उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित हुई.
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2005 में आई डेविड धवन की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में प्रियंका को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान भी थे. साल 2006 में वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कृष’ और सुपरस्टार शाहरुख खान संग ‘डॉन’ में नजर आईं. उनकी सुपरहिट फिल्म ‘फैशन’ भी पर्दे पर आई और इसमें उन्होंने एक मॉडल का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी.
‘फैशन’ के बाद उनकी शानदार फिल्मों का सिलसिला चलता रहा, जिसमें ‘कमीने’, ‘सात खून माफ’, ‘बर्फी’, ‘मैरीकॉम’, ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वह अमेरिकन ड्रामा सीरीज ‘क्वांटिको’ में नजर आईं. इस सीरीज में उन्होंने एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का रोल निभाया. इसके बाद वह ‘बेवॉच’ में वैम्प के किरदार में नजर आईं. उन्होंने ‘इज नॉट इट रोमांटिक’, ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस’, ‘ए किड लाइक जेक’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘द ब्लफ’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.
प्रियंका साल 2023 में हॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी नजर आई थीं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Nissan and Honda May Co-Develop Next-Gen GT-R and NSX Despite Merger Collapse
पुरानी गाड़ी बेचने पर अब देना होगा 18% टैक्स! जानिए इसके नफा-नुकसान 〥
फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल अभियान: मनसुख मांडविया बोले, 'साइकिलिंग एक मूवमेंट, फैशन और फिटनेस दोनों के लिए जरूरी'
मीरा राजपूत ने परिवार की छुट्टियों की चुनौतियों पर की खुलकर बात
VITEEE 2025 Result Declared: Direct Link to Download Scorecard Now Available