Mumbai , 1 अक्टूबर . महानवमी के पावन अवसर पर Bollywood के फेमस कपल अजय देवगन और काजोल ने एक नई शुरुआत की है. इसकी जानकारी उन्होंने social media पर शेयर की.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि अब उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘देवगन फिल्म्स’ से ‘देवगन सिनेएक्स’ हो गया है.
Mumbai के सर्बोजनिन दुर्गा पंडाल में दुर्गा पूजा समारोह में इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया. यहीं पर अजय देवगन और उनके परिवार ने इसका नया नाम लोगों के साथ साझा किया.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुर्गा उत्सव की दो तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में अजय और काजोल अपने बैनर के नए नाम वाला एक बोर्ड पकड़े हुए हैं, और दूसरी तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ फोटो क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं.
काजोल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक नया नाम, सिनेमा के लिए वही प्यार, पेश है देवगन सिनेएक्स.”
अजय देवगन अब तक कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले काजोल की फिल्म ‘मां’ का निर्माण किया था.
फिल्म के प्रचार के दौरान काजोल ने से एक निर्माता के रूप में अजय देवगन की व्यावहारिक सोच की सराहना की थी.
काजोल ने कहा था, “वह वास्तव में एक बहुत अच्छे नहीं बल्कि एक बेहतरीन निर्माता हैं. उन्होंने पटकथा लेखन से लेकर वीएफएक्स और संगीत तक, पूरी लगन से काम किया है और यह सुनिश्चित किया है कि वह हर चीज का हिस्सा हों और यह सुनिश्चित करें कि सब कुछ ठीक रहे. यहां तक कि मार्केटिंग भी. तो हां, वह वास्तव में एक बहुत अच्छे निर्माता हैं.”
‘मां’ फिल्म के साथ काजोल ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. विशाल फुरिया ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. हाल ही में, वह जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन में दिखाई दी थीं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
भांजे के साथ अकेली थी मामी तभी` आ गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
350 साल से इस गांव के आंगन` में नहीं हुई शादी, बहू भी पहली रात गुजारती है घर से दूर, जाने क्यों
शनिवार को अगर इन 5 कामों को` अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते` हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज
मंत्री सिरसा ने सिख जत्थों को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद किया