सीतापुर, 5 मई . उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने लूटकांड के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आरिफ को लहरपुर के महुताला मोड़ से गिरफ्तार किया गया. आरोपी जेठरा का रहने वाला है.
आरोपी आरिफ 30 अप्रैल को थाना लहरपुर क्षेत्र में एक महिला का कुंडल लूटकर फरार हो गया था. इस मामले में आरोपी पर लहरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस घटना को लेकर आरोपी पर बाद में 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.
आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए नगद, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस जब्त किए गए. इसके अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर अपराधी है. उस पर चोरी, लूट समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत 12 मामले दर्ज हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि 30 मई को लहरपुर और 2 मई को थाना तंबोर में कुंडल लूट की घटनाएं घटित हुई थी. जिसके संबंध में संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किया गया था.
उन्होंने बताया कि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक की ओर से एसओजी टीम, लहरपुर पुलिस और तंबोर पुलिस को लगाया गया था. इन घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाई गई.
उन्होंने कहा इस दौरान आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि वह मोटरसाइकिल से लखीमपुर खीरी से नहर के रास्ते लहरपुर आ रहा है. इस पर एसओजी और लहरपुर पुलिस टीम की ओर से नहर पर नाकाबंदी की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. इस पर आत्मरक्षा के लिए टीम ने आरोपी पर फायर किया. इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा भाग निकला.
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश का नाम आरिफ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
–
एएसएएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल में ओपनर के रूप में क्या है रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े? यहां जाने
सीडी, यूज्ड कंडोम, हादसों से जुड़ी कटिंग, 500 रुपये में कपल को फ्लैट किराये से देता था रेलवे कर्मचारी, छापेमारी खुले शॉकिंग राज
MET Gala 2025: दिलजीत दोसांझ का डेब्यू, शकीरा और 'पुशीकैट डॉल्स' की निकोल शेर्ज़िंगर के साथ लगेगी इनकी सीट!
शादी के तीसरे दिन ही अपना असली रंग दिखा गई दुल्हन, पति की गैर-मौजूदगी में किया बड़ा कांड 〥
शिलाजीत: असली और नकली की पहचान कैसे करें?