चंडीगढ़, 20 अप्रैल . पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को आरसीबी के हाथों सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.
पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तेज शुरुआत दी. लेकिन, सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत का लाभ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं उठा सके. पंजाब की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी.
आरसीबी की जीत में एक बार फिर निर्णायक भूमिका विराट कोहली ने निभाई. जिन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली. आरसीबी ने सात गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच जीत लिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पोंटिंग ने माना कि उनकी टीम बल्ले से उतनी अच्छी नहीं थी.
पोंटिंग ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. यही इस खेल की सबसे बड़ी बात है. मुझे लगता है कि विकेट 157 से कहीं बेहतर था. हमारे कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़े स्कोर नहीं बना पाए. टी20 क्रिकेट में यही सबसे अहम है और आज के मैच में यही अंतर बना.
पोंटिंग ने आगे कहा कि मैच में नियमित अंतराल पर कई विकेट खोने से उनकी टीम को नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पावरप्ले के अंत में हमारा स्कोर 62 रन पर 1 विकेट था. इसलिए, आप सीधे तौर पर 180 से ज्यादा का स्कोर देख रहे हैं. अगर आपका मध्यक्रम अच्छी बल्लेबाजी करता है तो 200 रन तक भी पहुंच सकता है, लेकिन आज रात हमने फिर से ढेरों विकेट खो दिए.
हमेशा सकारात्मक सोच रखने वाले पोंटिंग ने आगे कहा कि उनकी टीम एक छोटे से ब्रेक के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी अगली चुनौती पर ध्यान केंद्रित करेगी और उन्होंने कहा कि आगामी मैच उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे.
उन्होंने कहा, “हमें एक अच्छा सा ब्रेक मिला है. लगभग पांच दिनों में हमारी टीम ने तीन गेम खेले. लड़कों को तरोताजा होने और इस परिणाम को भूलने के लिए थोड़ा समय चाहिए. हम सुनिश्चित करेंगे कि हम केकेआर के खिलाफ अपनी अगली चुनौती पर ध्यान केंद्रित करें जो हमारे लिए एक बड़ा मैच होगा.”
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी बंद? 2025 में बड़ी हड़ताल की चेतावनी, सरकार को 3 महीने का अल्टीमेटम
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी सिविल सर्विस डे की बधाई, लोक सेवकों के समर्पण और कर्तव्य निष्ठा को सराहा
बबासीर है? हाँ तो अब नहीं रहेगी। यहाँ जानिए बबासीर का घरेलु और पक्का इलाज ∘∘
अगर सुबह उठते ही पैरों में दिखें ये 6 लक्षण…तो जान लें ब्लॉक हो गई हैं सारी नसें! तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ
Rajasthan: सीकर में दबंगों ने दलित युवक के साथ किया कुकर्म, लोहे की राड़ को......फिर भी नहीं भरा मन तो प्राईवेट पार्ट में पेशाब.....