मोगा, 11 अक्टूबर . पंजाब की मोगा Police ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पंजाब Police ने यह जानकारी अपने social media एक्स हैंडल पर दी है.
इस ऑपरेशन में Police ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. यह कार्रवाई पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Police के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तस्कर विदेशी ड्रग तस्करों के साथ सीधे संपर्क में थे. यह एक मजबूत सीमा पार नेटवर्क का संकेत देता है, जो नशे की तस्करी को अंजाम दे रहा था. Police सूत्रों के अनुसार, तस्करों का यह नेटवर्क संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसके तार कई देशों से जुड़े हो सकते हैं.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मोगा के सदर Police थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. Police अब इस नेटवर्क के पूरे गठजोड़ को उजागर करने के लिए गहन जांच कर रही है. जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस मॉड्यूल के पीछे और कौन-कौन शामिल है और इसका नेटवर्क कितना व्यापक है.
पंजाब Police ने ड्रग तस्करी के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है. पंजाब Police ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम ड्रग सिंडिकेट को पूरी तरह खत्म करने और पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इस कार्रवाई को पंजाब Police की नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. मोगा Police और पंजाब Police की इस सक्रियता से नशा तस्करों में दहशत का माहौल है. आम जनता ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और Police से नशे के इस जाल को पूरी तरह खत्म करने की मांग की है. जांच के अगले चरणों में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका