पटना, 9 अगस्त . बिहार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के 9 दिन हो गए हैं. चुनाव आयोग ने Saturday को दावा किया कि अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इसे लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है.
बिहार मतदाता सूची के प्रारूप को 1 अगस्त को जारी किया गया था. अब इसे 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर आपत्ति नहीं जताई है.
चुनाव आयोग बार-बार कह रहा है कि बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कोई भी योग्य मतदाता छूटने ना पाए और कोई भी अयोग्य मतदाता जुड़ने न पाए. 1 अगस्त को जारी की गई बिहार की प्रारूप मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि दूर करने के लिए अपने दावे और आपत्ति दर्ज करें. हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी दावा या आपत्ति नहीं दर्ज की है.
विपक्ष लगातार एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रहा है. बड़ी संख्या में लोगों को मतदाता सूची से बाहर करके उनके अधिकार छीनने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन मसौदा मतदाता सूची में नाम हटाने या सुधारों को लेकर किसी भी राजनीतिक दल के बीएलए ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई. चुनाव आयोग ने बूथ-वार मसौदा मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की थी, जो सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा भी की गई.
चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने भी अपने बीएलए की संख्या 1,38,680 से बढ़ाकर 1,60,813 कर दी है.
उल्लेखनीय है कि बिहार लंबी कतारों से बचने के लिए प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1,200 तक सीमित करने वाला पहला राज्य बन गया है. मतदान केंद्रों की संख्या 77,895 से बढ़ाकर 90,712 कर दी गई. इसी तरह, बीएलओ की संख्या भी 77,895 से बढ़ाकर 90,712 कर दी गई. बिहार के मतदाताओं की सहायता के लिए, स्वयंसेवकों की संख्या भी 1 लाख की जा रही है.
–
एससीएच/केआर
The post बिहार मतदाता प्रारूप प्रकाशन के नौ दिन, राजनीतिक दल ने नहीं दर्ज कराई आपत्ति appeared first on indias news.
You may also like
Cricket News : IND vs ENG गंभीर के प्लान से इंग्लैंड हक्का-बक्का, गैरी कर्स्टन ने दी जोरदार प्रतिक्रिया
इस जुलाई में चीन का सीपीआई पिछले साल के बराबर रहा
शी चिनफिंग ने सिंगापुर की 60वीं वर्षगांठ पर सिंगापुर के राष्ट्रपति थारमान थार्मन को बधाई संदेश भेजा
Cricket News : वसीम अकरम ने किया खुलासा– क्यों इस भारतीय गेंदबाज को मानते हैं दुनिया का बेस्ट
इस IPO के GMP ने खुलने के पहले ही मचा दी हलचल, दिखा रहा है 21% प्रीमियम, चेक करें डिटेल्स