छतरपुर, 2 नवंबर . आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घोषणा की है कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने सभी को निमंत्रण भेजा है, न केवल मौजूदा Government को, बल्कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों को भी.
‘हिंदू एकता पदयात्रा’ के बारे में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि यह पदयात्रा 150 किलोमीटर लंबी होगी. यह 10 दिन और 9 रातों तक चलेगी और दिल्ली, Haryana और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी.
उन्होंने कहा कि हिंदुओं में कोई विभाजन नहीं था. यह बनाया गया था, और वह भी वर्षों के दुष्प्रचार के जरिए. जातियां पहले भी थीं, लेकिन इतना जातिवाद नहीं था. अब जातियां वही हैं, लेकिन जातिवाद बढ़ गया है. इसके लिए धन मुहैया कराया जाता है, इसके पीछे योजना बनाई जाती है और इसके लिए social media का इस्तेमाल किया जाता है. हम India Government से अपील करते हैं कि पदयात्रा के दौरान हमारी सुरक्षा कम की जाए और अन्य धार्मिक स्थलों पर इसे बढ़ाया जाए.
आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि धर्म राजनीति को चलाता है, राजनीति धर्म को नहीं चलाती. राजनीति में धर्म होना चाहिए, लेकिन राजनीति को धर्म में प्रवेश नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम एक अध्यात्मवादी विचारधारा और सनातन का काम करने वाले व्यक्ति हैं. हम हनुमान जी के भक्त हैं. हमारी रामानंदाचार्य की परंपरा है. हम केवल एक बात को लेकर चल रहे हैं. हम हिंदू हैं, हिंदुत्ववादी हैं, और हिंदुस्तान हमारा है.
उन्होंने कहा कि यह जमीन हम आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाकर रखना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह जमीन सुरक्षित रहे. हम जमीन के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं, किसी विचारधारा की नहीं. हम किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं. हम सबके हैं, क्योंकि यह जमीन सबकी है और हिंदुस्तान सबका है.
उन्होंने कहा कि हिंदुओं में विघटन कराने के लिए एक प्रोपेगेंडा चलाया गया है. यह एक प्रायोजित फंडा है. इसके लिए पैसा, social media, और दूसरे माध्यमों का इस्तेमाल किया जाता है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

WATCH: पूरा हो गया Rohit Sharma का सपना, Team India को घर पर World Cup जीतता देख इमोशन हुए Hitman

मैं तो 10 बार शादी कर लूं... अविका गौर ने बताया TV पर शादी करने के मिले पैसे, चौंक गईं मनीषा रानी

दिल्ली: 170 सिख श्रद्धालुओं का जत्था गुरु नानक देवजी के जन्मस्थान ननकाना साहिब के लिए रवाना

Health Insurance के बावजूद इलाज में पैसा क्यों बहता है? जानिए इन खास टिप्स के बारे में जो बचाएंगे आपका हॉस्पिटल खर्च

होटलˈ के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका﹒




