पुरुलिया, 23 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सुशांत महतो ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मनीष रंजन मिश्रा के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. मनीष रंजन मिश्रा बाघमुंडी के झाला गांव के निवासी थे और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में कार्यरत थे.
विधायक सुशांत महतो ने से बातचीत में कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद और नृशंस है. मनीष हमारे इलाके का बेटा था. इस घटना ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है. आज हम उनके घर आए, उनके माता-पिता और भाई से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया.”
महतो ने बताया कि वह मनीष के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और यदि सरकार की तरफ से किसी तरह की सहायता की जरूरत पड़ी तो वह खुद व्यक्तिगत रूप से उसमें मदद करेंगे. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जो भी सहायता जरूरी होगी, उसे प्राथमिकता से पहुंचाया जाएगा. यदि भविष्य में भी किसी चीज की आवश्यकता पड़ी, तो वह तुरंत उपलब्ध कराएंगे.
इस आतंकी हमले पर चिंता जताते हुए सुशांत महतो ने कहा कि देश में बार-बार इस तरह की घटनाएं होना गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जब देश के नागरिक, विशेषकर टूरिस्ट, किसी राज्य या स्थान पर जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके लिए एक साफ, सख्त और प्रभावी व्यवस्था होनी चाहिए.
महतो ने यह भी कहा कि इस तरह के हमलों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न कर सके.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
कई साल बाद राहु चमकाएंगे अब इन राशियों का नसीब, अब इनके जीवन में आएगा धन दौलत का सैलाब
यमुनानगर: आतंकी हमले व फिल्म निर्माता की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
यमुनानगर: पीओके कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा: आरती राव
पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत, आज शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकी हमले पर पूरा देश शोक में डूबा,बीसीसीआई और पूर्व क्रिकेटरों ने जताया दुख