ओडिशा के अंगुल जिले में 11 वर्षीय बच्ची के साथ हुई क्रूरता ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। श्यामसुंदरपुर गांव से लापता हुई बच्ची का शव नग्न अवस्था में गांव के पास स्थित नाले से बरामद किया गया। उसके शरीर पर गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर निर्ममता से हत्या की गई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया, जिसके चलते उन्होंने सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया।
लापता होने से लेकर शव मिलने तक की घटना
जानकारी के अनुसार, पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली यह बच्ची कल शाम अचानक लापता हो गई थी। परिवारजन और ग्रामीणों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार परिजनों ने अंगुल सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगली सुबह नाले में उसका शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गांव का माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही अंगुल के एसपी राहुल जैन पुलिस दल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने इस मामले को ‘अननैचुरल डेथ’ के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के आरोप और मासूम पर मिले निशान
बच्ची के परिवार का कहना है कि शव पर कई गहरे घाव मौजूद थे। उसकी आंखें फोड़ दी गई थीं और कानों को भी बेरहमी से क्षत-विक्षत किया गया था। गर्दन पर भी गंभीर चोटें देखी गईं। इन हालातों को देखते हुए परिजनों ने स्पष्ट आरोप लगाया कि बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है।
गुस्से में ग्रामीण, सड़क पर उतरे लोग
इस वीभत्स वारदात ने ग्रामीणों के गुस्से को और बढ़ा दिया। उन्होंने शबलभंगा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे अंगुल और बंटला के बीच यातायात ठप हो गया। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसपी राहुल जैन ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड से मिले सुरागों को खंगाला जा रहा है। हालांकि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
You may also like
महाराष्ट्र में कांग्रेस के एसएमएस अभियान को खारिज करने में रेगुलेटर की नहीं कोई भूमिका : ट्राई
पश्चिम रेलवे को मिले मधेपुरा में बने मालगाड़ी के इंजन, माल धुलाई होगी सस्ती और तेज
अनुपमा' के राजन शाही ने रूपाली गांगुली का किया सपोर्ट, कहा- वो सॉफ्ट टार्गेट हैं, लोग बोलकर निकल जाते हैं
AIBE 2025: आने वाला है ऑल इंडिया बार एग्जाम का नोटिफिकेशन, वकालत के लिए जरूरी है BCI की ये परीक्षा
शादी से पहले` पड़ोसी ने छत पर बुलाया रात में मिलने का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..