हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की महिलाओं से किए गए वादे के तहत उनके बैंक खातों में बहुत जल्द पैसे आने शुरू हो जाएंगे।हमने अपने संकल्प पत्र में 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत बहनों को ₹2100 प्रतिमाह देने को कहा था, इसके लिए बजट सत्र में ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया है। pic.twitter.com/FTzMhGjYIA
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 4, 2025
सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पोस्ट पर कहा, "हमने अपने संकल्प पत्र में 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत बहनों को ₹2100 प्रतिमाह देने का चुनावी वादा किया था। इसके लिए बजट सत्र में ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अमल पर काम चल रहा है, और बहुत जल्द महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने लगेंगे।"
दरअसल, हरियाणा सरकार ने मार्च में विधानसभा में पेश बजट में महिलाओं के लिए 'लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। बजट सत्र के दौरान सरकार ने यह घोषणा की थी कि प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
हरियाणा की महिलाओं से किया था ये वादा
यह वादा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं से किया था। सरकार ने वादा किया था कि सत्ता में लौटने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, और अब सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत जल्द ही महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रुपये पहुंचने लगेंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने एक दिन पहले कहा था कि फरीदाबाद, हरियाणा का औद्योगिक केंद्र, प्रदेश के आर्थिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार नॉनस्टॉप तीन गुना तेजी से विकास के कार्य कर NIT को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएगी।
You may also like
हिमाचल में अवैध पाकिस्तानियों को संरक्षण, कांग्रेस सरकार क्यों दे रही ढील : अनुराग ठाकुर
हाई कोर्ट में रूफटॉप रेस्टोरेंट्स के मालिकों की याचिका, आज हो सकती है सुनवाई
इतिहास के पन्नों में 06 मईः मुंबई का 26/11…आतंकी कसाब की कहानी खत्म, अब मास्टर माइंड तहव्वुर राणा पर नजर
लोकलेखा समिति का पुनर्गठन, केसी वेणुगोपाल बने अध्यक्ष
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसाकर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर… 〥