Next Story
Newszop

जल्द ही लाहौर में हम नाश्ते में बेकन और अंडे खाएंगे, ऑपरेशन सिंदूर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का पाकिस्तान पर कटाक्ष

Send Push

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने अपने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने फेसबुक पर दो पोस्ट साझा करते हुए पाकिस्तान को जमकर ताना मारा। काटजू ने लिखा कि बहुत जल्द हम लाहौर में नाश्ते में बेकन और अंडे खाएंगे, इस्लामाबाद में लंच के समय बिरयानी का लुत्फ उठाएंगे, पेशावर में चाय के साथ डोनट्स खाएंगे और कराची में डिनर में सी-फूड का स्वाद चखेंगे।

जस्टिस काटजू ने अपने एक और फेसबुक पोस्ट में लिखा, "हम लाहौर का नाम 'लव नगर' रखेंगे (लाहौर वाली को खुश करने के लिए), कराची को 'न्यू काशी', पेशावर को 'पेशवा नगर' और क्वेटा को 'कृष्णा नगर' नाम देंगे।" यह पोस्ट ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान भारत को लगातार युद्ध के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है और ड्रोन हमलों से स्थिति को भड़काने की कोशिश कर रहा है।

भारत ने दिया पाकिस्तान के ड्रोन हमले का मुंहतोड़ जवाब

बीती रात यानी 08 मई को पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने डटकर जवाब दिया और दुश्मन की हर हरकत को मुंहतोड़ जवाब दिया।



पहलगाम हमले के बाद गहराया भारत-पाक तनाव

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से आरोप लगाया गया कि भारत ने आम नागरिकों और मासूम बच्चों को निशाना बनाया। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार ड्रोन हमलों और एलओसी पर फायरिंग कर माहौल को और तनावपूर्ण बना रहा है, जिसका जवाब भारत मजबूती और सख्ती से दे रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now