VIDEO | Rajkot: Mother of the person, accused of attacking Delhi Chief Minister Rekha Gupta during ‘Jan Sunwai’ programme at her official residence in Delhi, reacts over the incident.#RekhaGupta
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/fKs1c2Skta
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी है, उम्र 35 वर्ष, और वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अब गुजरात पुलिस से भी संपर्क साधा है। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है।#WATCH | Rajkot, Delhi | Bhanuben, mother of Rajesh Khimji who attacked Delhi CM today, says, "I have no information."
— ANI (@ANI) August 20, 2025
According to Delhi Police, Rajesh Khimji attacked Delhi CM Rekha Gupta during 'Jan Sunvai' in Delhi today. pic.twitter.com/alxUi9T7cw
इसी बीच जब मीडिया ने राजेश की मां भानुबेन से सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए बस इतना कहा – “मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।” हैरानी की बात यह रही कि पूरे समय उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बेटे को पशुप्रेमी बताते हुए उसे निर्दोष जैसा पेश किया और तुरंत एक ऑटो रिक्शा में बैठकर वहां से रवाना हो गईं।
पड़ोसियों की नज़र में ‘साधारण इंसान’
राजकोट में एएनआई ने आरोपी राजेश के पड़ोसियों से भी बात की। उनके मुताबिक, राजेश एक सीधा-सादा और दयालु व्यक्ति है। पड़ोसी ने बताया कि वह बीते 5-6 सालों से राजेश को जानता है और उसने हमेशा उसे पशु-प्रेमी और मददगार के रूप में ही देखा है।
उन्होंने कहा – “राजेश गायों को चारा खिलाता है, जानवरों की देखभाल करता है और भगवान शंकर का भक्त है।” इतना ही नहीं, पड़ोसियों ने यह भी बताया कि उसका छोटा भाई भी बेहद शांत स्वभाव का है और कभी किसी झगड़े में नहीं पड़ा।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं—एक ओर उसके परिवार और पड़ोसी उसे पशुप्रेमी और शांत इंसान बताते हैं, वहीं दूसरी ओर वह मुख्यमंत्री पर हमला करने जैसे गंभीर मामले में शामिल पाया गया है। पुलिस अब यह समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने राजेश को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया।
You may also like
सुहागरात के बाद दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा सुनकरˈ दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन
तुलसी के पास न रखें ये चीजें, वरना हो सकता है नुकसान
दान की महत्ता: एक संत की प्रेरणादायक कहानी
शमी के पौधे से शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति
प्रोपर्टी खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तोˈ गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी