लाइव हिंदी खबर :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान बड़े बड़े फैसले लिए हैं| इसमें सरकारी विभागों में सीधे आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी| संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत कर्मचारियों को प्रत्येक महीने 16000 से ₹20000 महीना मिलेगा| यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी, इसके पश्चात इन पदों पर रिन्यूवल किया जाएगा|
आउटसोर्सिंग से भर्ती होने वाले कर्मचारियों को प्रत्येक महीने की 1 से 5 तारीख के बीच वेतन दिया जाएगा, जो उनके खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा| कर्मचारियों को पीएफ आदि की सुविधा भी मिलेगी| सरकारी विभाग की तरह ही इन भर्तियों में शामिल होने वाली महिला कर्मियों को मैटरनिटी लीव भी मिलेगी| सरकारी स्थायी पदों पर आउटसोर्सिंग भर्ती नहीं करेगी|
इस कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्ताव पास हुए, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भारतीय पारदर्शी परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगी| सभी विभाग सरकार द्वारा गठित निगम को प्रस्ताव देंगे| इसके बाद यह निगम कर्मचारियों की भर्ती करके विभाग को लिस्ट मुहैया कराएगा| आउटसोर्सिंग भर्ती के लिए गठित निगम जेम पोर्टल से कर्मियों के आवेदन लिए जाएगे|
You may also like
afg vs pak: एशियाकप से पहले पाकिस्तान की करारी हार, अफगानिस्तान के सामने लड़खड़ा गई टीम
मजेदार जोक्स: मम्मी, मेरी कॉपी कहाँ है?
सिर्फ` 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
जमानत पर बाहर निकला रेप का आरोपी, आते ही पीड़िता पर फिर किया हमला, छाती, पेट और पीठ में चाकू मारकर फरार
पंजाब में बाढ पीडितों की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आये राघव चड्डा