कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जो कहता है- उसके ऊपर अमल करता है, लेकिन पाकिस्तान अपनी कही बातों पर नहीं रहता और अपने किए वादे तोड़ देता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद नहीं लड़ता, बल्कि आतंकवादियों को आगे करता है। इससे दोनों देशों का नुकसान हो रहा है। इसलिए अब एक ही रास्ता है कि अगर वो लड़ते हैं, तो हमें भी लड़ना पड़ेगा और अगर वे शांत रहेंगे तो हम भी शांति बहाल करेंगे।
खबरों के अनुसार सीजफायर हो गया है।
— Congress (@INCIndia) May 12, 2025
भारत जो कहता है- उसके ऊपर अमल करता है, लेकिन पाकिस्तान अपनी कही बातों पर नहीं रहता और अपने किए वादे तोड़ देता है।
पाकिस्तान खुद नहीं लड़ता, बल्कि आतंकवादियों को आगे करता है। इससे दोनों देशों का नुकसान हो रहा है। इसलिए अब एक ही रास्ता है कि अगर… pic.twitter.com/YrQ9vW7cyj
उन्होंने कहाक कि आज बुद्ध पूर्णिमा है। हम यही चाहते हैं कि सभी जगह शांति हो। सभी लोग शांति के साथ रहें, लेकिन देश को बचाने के लिए हमें लड़ना भी पड़ता है, क्योंकि अगर देश बचेगा तभी हम सब रहेंगे। हमारी सेना पूरी ताकत के साथ लड़ रही है।
खड़गे ने कहा कि हम उनका धन्यवाद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। हम सेना के जज़्बे को सलाम करते हैं, हमें उन पर गर्व है। देश के लिए हम सभी को एकजुट रहना चाहिए और देश के लिए लड़ना चाहिए। हम चाहते हैं कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
खड़गे ने कहा कि सत्र में हम सभी चर्चा करें कि अभी भारत-पाकिस्तान के बीच क्या स्थिति है और क्या चल रहा है। इसी के साथ इस बारे में भी चर्चा हो कि जनता की सुरक्षा के लिए हम क्या कर रहे हैं।
You may also like
12 मई से इन राशि वालो के रोने दिन हुए समाप्त, फूल की तरह खिल उठेगा भाग्य मिलेगा शुभ समाचार
दुबई में केरल के वेणुगोपाल की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते 8.5 करोड़ रुपये
अद्भुत है राजस्थान की खूबसूरती, इस वीकेंड आप भी जरूर करें इन 3 जगहों पर घूमने की प्लानिंग
हनुमानगढ़ में सीवरेज लाइन के बाद सड़क कार्य अधूरा! तीन महीने से दुकानदारों की कमाई प्रभावित, बारिश में हाल बेहाल
तिब्बत में भूकंप से हिली धरती, भारत-नेपाल में भी महसूस हुए 5.6 तीव्रता के झटके