Hyundai Ioniq 5 Discount Offers In May 2025: मान लीजिए और आप कोई कार खरीदने जा रहे हैं और आपको उसपर लाखों रुपये की छूट मिल जाए तो आप क्या करेंगे। जी हां, हम सही बोल रहे हैं और ऐसा बिल्कुल हो भी रहा है। देश में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के बाद चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड इस मई महीने में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 4 पर ग्राहकों को 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर रही है, जिसमें ग्राहक मालामाल हो जाएंगे। कैश डिस्काउंट होगा 4 लाख रुपयेसबसे अच्छी बात यह है कि हुंडई आयोनिक 5 पर इस महीने आपको सारा लाभ कैश डिस्काउंट के रूप में मिल सकता है। यानी, आप शोरूम जाएं तो जितनी कार की कॉस्ट है, उसपर 4 लाख रुपये तक की छूट पाएं। यकीन मानें कि इतने कैश डिस्काउंट के बाद तो आप सालों-साल चार्जिंक का खर्च निकाल सकते हैं। इसके बाद जो आपको मन की शांति मिलेगा, उसका कोई मुकाबला नहीं है। आजकल इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी बिक्री के बीच हुंडई के इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की भी अच्छी डिमांड है।
अब जरा हुंडई आयोनिक 5 की कीमत-खासियत जान लेंआपको हुंडई की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 की प्राइस और फीचर्स के बारे में बताएं तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 46.05 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh की बैटरी लगी है, जो कि पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से 214.56 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। हुंडई आयोनिक 5 की सिंगल चार्ज रेंज 631 किलोमीटर तक की है। आयोनिक 5 लुक के जितनी स्टाइलिश है, फीचर्स के मामले में और ज्यादा जबरदस्त है। हुंडई आयोनिक 5 को डीसी फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं एसी चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं। जल्द ही भारतीय बाजार में आयोनिक 5 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है, जो कि बेहतर फीचर्स और रेंज से लैस होगी।
You may also like
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सतर्कता बढ़ी, स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट फिर से शुरू
नैनीताल में तीन दिन बाद फिर बारिश, येलो अलर्ट
रफ्तार का कहर, ब्रेक फेल हाेने के बाद बस ने 8 गाड़ियों को टक्कर मारी, एक की माैत
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, “एक युग का अंत हुआ लेकिन…”
भारत में छोटे प्राइवेट एयरपोर्ट का पूंजीगत व्यय अगले तीन वित्त वर्षों में 50-60 प्रतिशत बढ़ेगा : क्रिसिल