अगली ख़बर
Newszop

छोटे पर्दे की इस ग्लैमरस हसीना ने खरीदी 1.35 करोड़ रुपये की मर्सिडीज कार, कहा- अब एक भी रुपये नहीं बचे

Send Push
Nia Sharma Mercedes AMG CLE 53 Price Features: फिल्म स्टार्स हो या टीवी कलाकार, हर किसी को लग्जरी और महंगी कारों से बेइंतहा मोहब्बत होती है और समय-समय पर इसकी झलक भी दिख जाती है। इस साल दिवाली से पहले काफी सारे स्टार्स ने अपने लिए नई कारें खरीदीं, लेकिन सबकी निsssगाहें जिसने चुराई, वो हैं निया शर्मा। जी हां, निया ने अपनी फेवरेट कार मर्सिडीज एएमजी सीएलई 53 खरीदी है, जो कि हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार है और इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फेवरेट कार के फोटोज शेयर करते हुए कुछ ऐसी बातें लिखी हैं कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि लोग अपनी ड्रीम कार के लिए क्या कुछ कर सकते हैं।


सारे पैसे लगा दिए...खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे टीवी सीरियल में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने लिए येलो कलर की मर्सिडीज एएमजी सीएलई 53 खरीदी है। निया की इस परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। दिलचस्प बात यह है कि निया ने AMG!!!!!!!!! ………………(All Money gone) EMI ON टैगलाइन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार की तस्वीरें शेयर कीं। इस कार के लिए निया शर्मा ने अपने जीवन की सारी कमाई लगा दी। निया शर्मा इससे पहले वॉल्वो और ऑडी जैसी कंपनी की कारें चलाती थीं।


image

दमदार इंजनअब आपको मर्सिडीज-एएमजी सीएलई 53 के बारे में बताएं तो यह हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार अपनी दमदार इंजन और स्पोर्टी लग्जरी के लिए जानी जाती है। AMG CLE 53 4MATIC+ कूपे की एक्स शोरूम प्राइस 1.28 करोड़ रुपये से लेकर 1.35 करोड़ रुपये तक है। इसमें 3.0 लीटर का इनलाइन-सिक्स ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है और दोनों संयुक्त रूप से 442 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डाइनैमिक सेलेक्ट मोड में यह ओवरबूस्ट फीचर के साथ 60 Nm का अडिशनल टॉर्क जेनरेट कर सकती है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस कार टॉप स्पीड 250 kmph है और यह महज 4.2 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलता है।

image

मर्सिडीज-एएमजी सीएलई 53 के सारे फीचर्समर्सिडीज की नई एएमजी सीएलई 53 की खूबियों की बात करें तो यह एक 2-डोर 4-सीटर कूपे है, जिसका डिजाइन काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव है। इसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ सिग्नेचर AMG पैनअमेरिकाना ग्रिल मिलती है। बाद बाकी क्वॉड-टिप एग्जॉस्ट, बड़े एयर इनटेक के साथ बंपर और स्पोर्टी डिफ्यूजर जैसी बाहरी खूबियां इसे देखने में कमाल बनाती है। इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें दो बड़े फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन मिलते हैं। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11.9-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड सेंट्रल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। केबिन में एएमजी-स्टाइल स्पोर्ट्स सीटें, कार्बन-फाइबर ट्रिम्स और फ्लैट-बॉटम AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इस परफॉर्मेंस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 8 एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS समेत एक से बढ़कर एक खूबियां हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें