SSC JE and CPO Slot Booking 2025: एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस और जेई भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए गुडन्यूज है। सीएचएसएल की तरह कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीपीओ और जूनियर इंजीनियर एग्जाम में बैठने वाले अभ्यर्थियों को खुद परीक्षा की तारीख, शहर और शिफ्ट चुनने का मौका दे रहा है।
सीपीओ टियर 1 और जेई टियर 1 दोनों की सेल्फ स्लॉट बुकिंग के बारे में एसएससी ने नए नोटिस में जानकारी दी है। जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से भी चेक कर सकते हैं। दोनों के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग की विंडो अलग-अलग तारीखों में खुलेगी।
एसएससी सीपीओ, जेई सेल्फ स्लॉट बुकिंग की डेट
दोनों परीक्षाओं के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग की सुविधा अपने शेड्यूल के मुताबिक शुरू होगी। इन तारीखों में आप कभी भी अपना स्लॉट परीक्षा के लिए बुक कर सकते हैं। हालांकि आप जितनी देर करेंगे स्लॉट उतने ही भरते जाएंगे और आपके विकल्प कम जाएंगे। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी पसंदीदा डेट, शहर और शिफ्ट जल्द ही चुन लें।
एक बार आपने जो स्लॉट बुक कर लिया वही विकल्प फाइनल माना जाएगा। चुने गए स्लॉट में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अगर कोई अभ्यर्थी स्लॉट बुक नहीं करता है तो सिस्टम उसे खुद दी स्लॉट दे देगा। यह उन शहरों में से एक होगा, जिन्हें उम्मीदवारों ने आवेदन के समय चुना था
स्लॉट बुक कैसे करें?
स्लॉट बुकिंग शुरू होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए स्टेप बाय स्टेप तरीके से एग्जाम सिटी चुन सकते हैं।
सीपीओ टियर 1 और जेई टियर 1 दोनों की सेल्फ स्लॉट बुकिंग के बारे में एसएससी ने नए नोटिस में जानकारी दी है। जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से भी चेक कर सकते हैं। दोनों के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग की विंडो अलग-अलग तारीखों में खुलेगी।
एसएससी सीपीओ, जेई सेल्फ स्लॉट बुकिंग की डेट
दोनों परीक्षाओं के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग की सुविधा अपने शेड्यूल के मुताबिक शुरू होगी। इन तारीखों में आप कभी भी अपना स्लॉट परीक्षा के लिए बुक कर सकते हैं। हालांकि आप जितनी देर करेंगे स्लॉट उतने ही भरते जाएंगे और आपके विकल्प कम जाएंगे। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी पसंदीदा डेट, शहर और शिफ्ट जल्द ही चुन लें।
एक बार आपने जो स्लॉट बुक कर लिया वही विकल्प फाइनल माना जाएगा। चुने गए स्लॉट में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अगर कोई अभ्यर्थी स्लॉट बुक नहीं करता है तो सिस्टम उसे खुद दी स्लॉट दे देगा। यह उन शहरों में से एक होगा, जिन्हें उम्मीदवारों ने आवेदन के समय चुना था
स्लॉट बुक कैसे करें?
स्लॉट बुकिंग शुरू होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए स्टेप बाय स्टेप तरीके से एग्जाम सिटी चुन सकते हैं।
- पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- अब Login or Register पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भर दें।
- My Applications में जाकर आपको वो फॉर्म नजर आएंगे, वो आपने भरें हैं। इसमें JE या CPO आपको जिसका स्लॉट बुक करना है, उसपर क्लिक करें।
- आपको तीन विकल्प नजर आएंगे। जिसमें से आप पसंद की डेट, शहर और शिफ्ट सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अगर स्लॉट Not Available दिखाई देते हैं, तो आपको Alternate City भरने का ऑप्शन मिलेगा।
You may also like

पूर्वी यूक्रेन में रूसी ड्रोन हमले में 3 की मौत, 12 घायल

जींद : पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले में वांछित आरोपित महिला गिरफ्तार

गुरुग्राम: ओवर स्पीड 19 हजार वाहनों के चालान कर वसूला तीन करोड़ 91 लाख जुर्माना

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन के क्वांगतोंग प्रांत का दौरा किया

कचरे में मिली VVPAT पर्चियों पर सियासी हंगामा! RJD ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, FIR की उठी मांग




